OTT Adda: आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये स्पाई थ्रिलर फिल्म

अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए तलाश कर रहे है कुछ नया और एंटरटेनिंग तो यें फिल्म सिर्फ आपके लिये है, जानिए कब और कहां देख़ सकते है इसकोL

By Sahil Sharma | September 13, 2024 9:30 PM
an image

OTT Adda: अपर्शक्ति खुराना इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि उनकी शानदार एक्टिंग को फिल्म ‘स्त्री2’ में खूब सराहा जा रहा है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अपर्शक्ति खुराना स्पाई थ्रिलर ‘बरलीन’ में नजर आने वाले हैं. फैंस उनकी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां ओटीटी पर देख सकते हैं.

बरलीन ओटीटी रिलीज डेट

अपर्शक्ति खुराना की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बरलीन’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर हो चुका है. यह फिल्म शुक्रवार, 13 सितंबर को रिलीज हुई है और दर्शकों के बीच काफी चर्चित हो रही है. फिल्म के इंटरेस्टिंग ट्रेलर के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

बरलीन को HD क्वालिटी में कैसे देखें?

अगर आप ‘बरलीन’ फिल्म को HD क्वालिटी में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जी5 ऐप पर सब्सक्राइब करना होगा. अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से जी5 ऐप में लॉगिन करें और सर्च बार में ‘बरलीन’ टाइप करें. फिल्म को ढूंढने के बाद उस पर क्लिक करें और इस शानदार स्पाई थ्रिलर का आनंद उठाएं.

‘बरलीन’ की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एक बहरे और गूंगे युवक अशोक जिसे ईश्वर सिंह ने निभाया है के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे विदेशी जासूस होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जाता है. उसकी पूछताछ के लिए साइन लैंग्वेज स्पेशलिस्ट पुष्किन अपर्शक्ति खुराना द्वारा निभाया गया को बुलाया जाता है. हालांकि, मामला उतना सरल नहीं है जितना दिखता है, क्योंकि पुष्किन खुद को धोखे और राजनीतिक साजिश के जाल में फंसा हुआ पाता है.

बरलीन के निर्देशक और स्टारकास्ट

बरलीन का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है और इसमें अपर्शक्ति खुराना के अलावा ईश्वर सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयंका और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Also read:Sector 36 Review: जानिए 5 कारण क्यों इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को देखना है जरूरी

Also read:एक ऐसा शो जो आपने आज तक नहीं देखा होगा, कमाल की स्टोरी टेलिंग वाला ये शो आपको डराने के साथ-साथ बांध कर रखेगा

Also read:एक ऐसी सीरीज जिसमे आखिर तक नहीं समझ पायेंगे कौन है मास्टरमाइंड, शो का हर ट्विस्ट कर देगा हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version