घर बैठे हंसाने वाली बॉलीवुड कॉमेडी मूवीज
OTT Adda: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में दो घंटे की एक कॉमेडी मूवी आपको कुछ सुकून भरे पल दे सकती है. बॉलीवुड ने हमेशा से ही अपने दर्शकों को हंसाने के लिए बेहतरीन कॉमेडी फिल्में दी हैं, और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप इन्हें कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन छह कॉमेडी फिल्मों के बारे में जो आपको हंसी से लोटपोट कर देंगी.
1. हंसी से भरपूर धमाल
अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें हंसी की कोई कमी न हो, तो ‘धमाल’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी है जो एक छिपे हुए खजाने की खोज में निकलते हैं. उनकी यह जर्नी बेहद ही इंट्रेस्टिंग होती है, जहां पर उनके साथ काफी सारे कॉमेडी से भरे हुए इनसीडेंट्स होते है. फिल्म की स्लैपस्टिक कॉमेडी और किरदारों कि कॉमिक टाइमिंग इसे एक शानदार फैमिली एंटरटेनर बनाता है.
2. वेलकम में मजेदार कंफ्यूजन और हंसी का धमाका
वेलकम एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक डॉन की बहन की शादी के इर्द-गिर्द कई गलतफहमियों का सिलसिला चलता है. नाना पाटेकर और अनिल कपूर जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में बेहतरीन कॉमिक परफॉर्मेंस दी है, जो आपको हंसी के साथ-साथ फिल्म में दिलचस्पी बनाए रखेगी.
3. क्लासिक कॉमेडी हेरा फेरी
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की बात हो और हेरा फेरी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस फिल्म ने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को कॉमेडी किंग बना दिया है. बाबू भैया के डायलॉग्स आज भी उतने ही फेमस हैं जितने तब थे, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी.
Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी
4. मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. की दिल को छूने वाली कॉमेडी
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. एक ऐसी फिल्म है जो आपको हंसाने के साथ-साथ एक मेसेज भी देती है. संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी ने इस फिल्म में मुन्ना और सर्किट के किरदारों को अमर बना दिया है. फिल्म की ‘जादू की झप्पी’ और ‘मुन्ना भाई’ की मस्ती आपको एक बार फिर से इसे देखने पर मजबूर कर देगी.
5. 3 इडियट्स’ का यादगार सफर
जब भी जिंदगी मुश्किल लगे और सबकुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा हो, तब ‘3 इडियट्स’ की यादगार तिकड़ी “ऑल इज वेल” की धुन से आपको हंसाते हुए राहत देती है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे ऐक्टर्स ने एक्टिंग की है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ और उनके स्ट्रगलस पर बनी यें फिल्म बेहद मजेदार है, जो आपको हसाने के साथ साथ इमोशंस का भी डोस देगी.
6. अंदाज अपना अपना की अद्भुत कॉमेडी
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘अंदाज अपना अपना’ बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी ने अपने मजेदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती जितनी तब थी, जब यह पहली बार रिलीज हुई थी.
तो अपने इस वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए आप ये 6 कल्ट फिल्मे धमाल, वेलकम, हेरा फेरी, मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., 3 इडियट्स, और अंदाज अपना अपना देख सकते है, ये फिल्मे आपको घर बैठे ही देखने मिल जाएगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में