OTT Movies: ओटीटी पर देखें ये सुपरहिट फिल्में, लिस्ट में सलमान-आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन की मूवीज शामिल

ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. अब ये मूवीज ओटीटी पर उपलब्ध है. चलिए आपको बताते हैं कुछ सुपरहिट मूवीज के बारे में जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

By Divya Keshri | April 20, 2024 1:45 PM
an image

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म गजनी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसमें वो अमीर बिजनेसमैन संजय सिंघानिया के किरदार में दिखे थी. इसे अगर आपने नहीं देखा या दोबारा देखना चाहते है तो ये जी5 पर मौजूद है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी ब्लॉकबस्टर है. संजय लीला भंसाली की मूवी अब जियो सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध है. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने भी काम किया था.

तेजा सज्जा की सुपरहिट फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. जिसने भी ये मूवी देखी उसे ये बेहद पसंद आई. प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित मूवी को अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

ऋतिक रोशन ने फिल्म 30 में दमदार एक्टिंग किया था. हालांकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इसमें मृणाल ठाकुर ने भी अहम किरदार निभाया था. अगर आपने इसे अबतक नहीं देखा तो इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी. मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है. मूवी में सलमान खान और करीना कपूर है.

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम.एस.’ महेंद्र सिंह धोनी हॉटस्टार पर उपलब्ध है. फिल्म में सुशांत क्रिकेटर धोनी के रोल में दिखे थे. ये मूवी आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है.

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म बाला एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन ये एक जबरदस्त कहानी को बताती है. ये आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

Crime Thriller Shows On OTT: ये सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज हिला देगी दिमाग, बिल्कुल नहीं होंगे बोर, चेक करें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version