OTT पर फ्री में एंजॉय करें ये धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में, लिस्ट में आश्रम शामिल

OTT Movies/Web Series: आजकल कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं, जिसपर मूवीज या फिर वेब सीरीज देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरुरत होती है, चाहे वो नेटफ्लिक्स हो या फिर अमेजन प्राइम. ऐसे में आज हम आपको कुछ धमाकेदार सीरीज और फिल्मों के नाम बताएंगे, जो आप फ्री में एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | March 20, 2024 12:48 PM
an image

OTT Movies/Web Series: अगर आपको अपने फ्री टाइम में फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है, तो आज हम आपको कुछ सीरीज और मूवीज के नाम बताएंगे, जो बिना सब्सक्रिप्शन के आपका एंटरटेनमेंट करेगा.

आश्रम
आश्रम में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

बैंग बैंग
बैंग बैंग साल 2014 में रिलीज की गई थी. इसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है. हॉलीवुड फिल्म नाइट एंड डे का हिंदी रीमेक है .ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ इसमें लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

सुपर 30
सुपर 30 एक बायोग्राफिकल फिल्म है. इसे विकास बहल ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो ये गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन के ऊपर बनी है. इसमें ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

दृश्यम 2
दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसमें अजय देवगन, वेबैक मशीन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

क्रैक डाउन
क्रैक डाउन वेब सीरीज में साकिब सलीम लीड रोल में नजर आ रहे है. यह एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो वो फ्लाइट हाईजैक से शुरू होती है. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.

इंस्पेक्टर अविनाश
इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आ रहे है. रणदीप अविनाश मिश्रा का रोल निभा रहे है. इसकी कहानी यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के अपराध को कम करने पर उनके लगातार प्रयासों पर बनी है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.

Also Read- OTT Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी

असुर
असुर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसके अब तक दो सीजन आ चुके है. इसमें अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और अमेय वाघ के साथ अरशद वारसी और बरुण सोबती भी दिखाई दे रहे हैं. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.

बधाई हो
बधाई हो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है. इसमें आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता के साथ गजराज राव, सुरेखा सीकरी, शार्दुल राणा और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

भौकाल
वेब सीरीज नवनीत सिकेरा पर आधारित है, जो एक पुलिस अधिकारी है. इसका निर्देशन जतिन वागले ने किया है. इसमें मोहित रैना और बिदिता बाग लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है.

Also Read- OTT पर अभी देख डालें ये बायोपिक फिल्में, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेगी जीवन जीने की समझ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version