Hunt (ManoramaMAX, May 23)
इस मलयालम फिल्म में भावना, रेंजी पनिक्कर, चंधुनाथ, डेन डेविस, अनु मोहन, अजमल आमिर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. इसकी कहानी एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की है, जो गायब हुई एनेस्थीसिया स्टूडेंट के कंकाल के अवशेषों की मिस्ट्री सॉल्व करती है. ये एक मर्डर मिस्ट्री है.
Abhilasham (Prime Video, May 23)
इस मलयालम फिल्म में अर्जुन अशोकन, शाइन टॉम चाको, निमना फातूमी, सैजू कुरुप, तन्वी राम ने काम किया हैं. इसकी स्टोरी बचपन की दो दोस्तों की है, जो बिछड़ जाते हैं और किस्मत उन्हें फिर से मिलाती है. हालांकि दूसरी बार मिलने पर उनका बीता हुआ कल सामने आ जाता है.
Sirens (Netflix, May 22)
इस शो में जूलियन मूर, ग्लेन हॉवर्टन, मेगन फही, मिली एलकॉक और केविन बेकन ने काम किया हैं. शो की कहानी डेवोन नाम की एक लड़की की है, जो अपनी सिस्टर और उसके बॉस के रिश्ते को लेकर परेशान रहती है. इसे देखकर आप बोर नहीं होंगे.
Fear Street: Prom Queen (Netflix, May 23)
यह स्लैशर अमेरिकन फिल्म शेडीसाइड हाई स्कूल की कुछ फेमस लड़कियों (आईटी गर्ल्स) की स्टोरी है, जो प्रोम की क्वीन बनने के लिए वोट पाने के लिए फाइट करती है. इस बीच कुछ अजीब घटना होती है और कुछ कंटेस्टेंट गायब हो जाती है. इसमें इंडिया फाउलर, सुज़ाना सॉन, एला रुबिन, डेविड इआकोनो, एरियाना ग्रीनब्लाट जैसे कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च