OTT Releases This Week: इस हफ्ते घर बैठे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! OTT पर रिलीज होगी ये दमदार फिल्में-सीरीज
OTT Releases This Week: इस पुरे हफ्ते आपके एंटरटेनमेंट का बंदोबस्त हमने कर दिया है. हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें इस हफ्ते रिलीज होने वाली जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देंगी.
By Sheetal Choubey | March 24, 2025 10:48 AM
OTT Releases This Week: वीकेंड का मजा फिल्मों और वेब सीरीज के बिना अधूरा सा लगता है, है ना? तो क्यों न इस वीकेंड को और मजेदार बनाया जाए? ओटीटी पर आ रही हैं कुछ धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, जिनमें मिलेगा एक्शन, रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी का शानदार तड़का. तो चलिए, आपकी वॉचलिस्ट तैयार करते हैं. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ो तक, सबकी पसंद की फिल्में और सीरीज मिल जाएगी.
मुफासा: द लायन किंग (Mufasa The Lion King)
मुफासा: द लायन किंग 26 मार्च से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह कहानी है एक अकेले और खोए हुए शावक मुफासा की, जिसे एक दयालु शेर ताका मिलता है. ताका, जो शाही विरासत का उत्तराधिकारी है, वह मुफासा के साथ मिलकर एक अनोखी यात्रा पर निकलता है, जहां दोनों अपनी तकदीर की तलाश करते हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान की आवाजें सुनने को मिलेंगी, जो इसे और भी खास बनाती हैं.
डेलुलू एक्सप्रेस (Delulu Express)
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान एक बार फिर हंसी का तड़का लगाने आ रहे हैं. उनका नया कॉमेडी स्पेशल डेलुलू एक्सप्रेस 27 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला है. अनाउंसमेंट के दौरान खुद ओटीटी प्लेटफार्म ने मजेदार अंदाज में इंस्टाग्राम पर लिखा ‘सब सवार हो जाइए डेलुलू एक्सप्रेस पर!’ तो तैयार हो जाइए जाकिर खान के खास अंदाज में ठहाके लगाने के लिए.
विदुतलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2)
विदुतलाई पार्ट 2 का हिंदी वर्जन 28 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होने जा रहा है. यह कहानी एक साधारण स्कूल टीचर की है, जो हालातों के ऐसे मोड़ पर आ जाता है, जहां उसे अन्याय के खिलाफ हथियार उठाना पड़ता है. संघर्ष की इसी आग में वह एक बागी नेता बन जाता है. तमिल सिनेमा की इस दमदार फिल्म में विजय सेतुपति, भवानी श्री, मन्जू वारियर, सूरी और सूर्य सेतुपति जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. अगर इंटेंस ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस देखने के शौकीन हैं, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें.