OTT Releases This Week: जून का दूसरा हफ्ता होगा हाउसफुल, ओटीटी पर रिलीज हो रही ये वेब सीरीज-फिल्में, देखें लिस्ट

OTT Releases This Week (June 9 To 15): जून के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर शो आपको बोर नहीं होने देंगे. आप इन शोज का घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

By Divya Keshri | June 8, 2025 12:30 PM
an image

OTT Releases This Week (June 9 To 15): जून का दूसरा हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्मों ओर वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपको अपनी सीट से उठने से नहीं देगी. लिस्ट में एक्शन ड्रामा से लेकर कॉमेडी फिल्में शामिल है. चलिए आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है. पूरी लिस्ट यहां देखिए.

Padakkalam (JioHotstar, June 10)

इसे आप जियो हॉटस्टार पर 10 जून से देख सकते हैं. इसकी कहानी चार कॉमेडी पुस्तक के शौकीन दोस्तों के बारे में है जब उनका नया प्रोफेसर उनकी पढ़ाई की दुनिया को अलौकिक घटनाओं से भर देता है. इसमें सूरज वेंजरामूड़ी, निरंजना अनुप, संदीप प्रदीप, शरफ यू दीन है. ये फिल्म थिएटर्स में 8 मई 2025 को आई थी.

Alappuzha Gymkhana (SonyLIV, June 13)

कहानी कुछ छात्रों के बारे में है जो परीक्षा में फेल हो गए लेकिन खेल कोटा से कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसमें अनघा रवि, नासलेन के. गफूर ने काम किया है. अब ये सोनी लिव पर जून 13 से स्ट्रीम होगा.

Rana Naidu Season 2 (Netflix, June 13)

राणा नायडू सीजन 2 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, आशीष विद्यार्थी, सुरवीन चावला, अभिषेक बनर्जी, सुशांत सिंह, गौरव चोपड़ा जैसे कलाकार हैं. इसकी कहानी राणा की है, जो अपनी लाइफ के खतरनाक चैप्टर को बंद करने के मिशन पर है और इस दौरान नयी-नयी चुनौतियां आती है.

In Transit (Prime Video, June 13)

इन ट्रांजिट शो प्राइम वीडियो पर 13 जून से आ रहा है. शो में पटरुनी चिदानंद शास्त्री, अनुभूति बनर्जी, रूमी हरीश और साहेर नाज हैं. ये शो का कॉन्सेप्ट है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version