OTT Trending Movie: 450 करोड़ी इस फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर की जबरदस्त कमाई, टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड
OTT Trending Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी है, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपए लगाए. लेकिन बदकिस्मती से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि जब उन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो उसने जबरदस्त कमाई की. आज हम ऐसी ही एक फिल्म का नाम बताएंगे, जो ओटीटी पर टॉप 10 के ट्रेंड कर रही है.
By Shreya Sharma | May 13, 2025 10:57 AM
OTTTrending Movie: बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में है, जिन्हें करोड़ों की लागत में बनाया गया है. उनमें कई ऐसी फिल्म है, जिसने देश और विदेश में भी बॉक्स ऑफिस में कमाल की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी है, जिसे करोड़ों की लागत में बनाया गया, पर वह सुपर फ्लॉप साबित हुई और मेकर्स को बहुत बड़ा नुकसान हुआ. इस साल जनवरी से लेकर अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिनमें कई फ्लॉप फिल्में शामिल है. इसी बीच एक ऐसी फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस में सफलता नहीं मिली, लेकिन ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया.
ओटीटी पर आते ही ट्रेंड कर गई फिल्म
हम बात कर रहे हैं, साल 2025 की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की, जो साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. एस. शंकर की ओर से निर्देशित इस फिल्म को 400-450 करोड़ रुपए तक की लागत में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस में मात्र 185.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म में कियारा आडवाणी, राम चरण, एसजे सूर्या, संकल्प बनर्जी, मीका श्रीनाथ, सुनील और वीके नरेश जैसे अन्य कलाकार है. यह फिल्म निर्देशक की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है. इसके बाद जब फिल्म को जी5 पर स्ट्रीम किया गया, तो इसे हिन्दी भाषा में दर्शकों ने बहुत पसंद किया. साथ ही यह टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्म में लिस्ट में आ गई.
75 करोड़ रुपये में बने फिल्म के गाने
कार्तिक सुब्बाराज को ओर से लिखित इस फिल्म ने ओटीटी पर पहले ही दिन 51 करोड़ रुपए की कमाई की, जो एक शानदार शुरुआत रही. इसके बाद दूसरे दिन 21 करोड़ और तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने लगभग 178 करोड़ रुपए की कमाई की. आपको बता दें, फिल्म के मेकर्स ने इसके गानों पर भी 75 करोड़ रुपए की खर्च की है. एक इंटरव्यू के दौरान निर्माताओं ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘फिल्म में 5 गानों को एड किया गया है, जिसे 75 करोड़ रुपए में बनाया गया है. सभी गानों को बड़े सेट और सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर के साथ शूट किया गया, जिसे बनाने में 10-12 दिन का समय लगा है’.