अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर को साझा किया है. कुल तीन मिनट के इस ट्रेलर में क्राइम की बेहद दर्दनाक और भयानक कहानी दिख रही है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक दमदार डायलॉग से हो रही है. इसे प्रोड्यूस किया है क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ ने. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस क्राइम ड्रामा सीरीज इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्दगिर्द घूमती है जो दिल्ली का एक हताश पुलिस वाला है जिसे एक बेहद हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है.
जयदीप अहलावात एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा नीरज काबी, गुल पनाग और अभिषेक बनर्जी मुख्य किरदारों में हैं. दमदार डायलॉग से ट्रेलर की शुरुआत होती है- ये जो दुनिया है, ये एक नहीं तीन दुनिया है. सबसे ऊपर स्वर्ग लोक जिसमें देवता रहते हैं, बीच में धरती लोक, जिसमें आम लोग रहते हैं. सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं.
इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा,’ ये है पाताल लोक, यहां के सफेद झूठ और काले सच में फर्क करना मुश्किल है.’ यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैय्या बन जाता है, जब चीजें वैसे नहीं होतीं, जैसी नज़र आती है. इसकी बजाय, चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा ‘पाताल-लोक’ की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है.
क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा ने कहा,’ इस साल क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ अपने पांच साल पूरे कर रहा है, ऐसे में हमें अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘पाताल लोक’ की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. यह शो प्यार का परिणाम है और हमें उम्मीद है कि हमने इसे जितने दिल से बनाया है, दुनिया में लोग उसी तरह इसे पसंद करेंगे!‘’
Also Read: Anushka Sharma का डिजिटल डेब्यू, ‘पाताल लोक’ की पहली झलक आई सामने, इस दिन होगी रिलीज
‘पाताल लोक’ 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में उपलब्ध होगी. प्राइम मेंबर्स 15 मई से इसके सभी 9 एपिसोड्स स्ट्रीम कर पायेंगे. हेड- इंडिया ओरिजिनल्स, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की अपर्णा पुरोहित का कहना है- हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज़’ के साथ साझीदारी में अपने दर्शकों के लिये एक खतरनाक, दिलचस्प कहानी लेकर आये हैं. ‘पाताल लोक’ दिलचस्प स्थानीय कंटेंट पेश करने के अपने लक्ष्य की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है. हमारा लगातार यही प्रयास है कि हम भारतीय मनोरंजन की दुनिया में भरपूर मात्रा में नया कंटेंट लेकर आयें.’