Panchayat 3 OTT Release Date: पंचायत 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

Panchayat 3 OTT Release Date: पंचायत 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत 3 का फिल्मांकन फिलहाल चल रहा है. वेब सीरीज इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होने का अनुमान है.

By Ashish Lata | March 5, 2024 5:00 PM
an image

Panchayat 3 OTT Release Date: अपने पिछले दो सीजन की भारी सफलता के बाद, फैंस पंचायत के सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के लिए द वायरल फीवर (टीवीएफ) की ओर से निर्मित, पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज एक इंजीनियरिंग स्नातक की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक दूरदराज के गांव में ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में कम वेतन वाले पद पर संघर्ष कर रहा है. इसमें नीना गुप्ता और रघुबीर यादव मुख्य भूमिका में हैं. इसके ओटीटी रिलीज को लेकर पहले कहा जा रहा था कि ये जनवरी में स्ट्रीम होगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. द स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत 3 की शूटिंग अभी भी चल रही है और वेब सीरीज इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version