Panchayat 3 की रिंकी ने एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से बोला था झूठ, ग्लैमरस तसवीरों से नहीं हटेगी नजरें

Panchayat 3: पंचायत सीजन 3 आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. नए सीजन में नीना गुप्ता, फैसल मलिक जैसे किरदार धमाल मचा रहे हैं. अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जितेंद्र कुमार की वापसी हुई है. इस सीजन में जितेंद्र और रिंकी की लव स्टोरी देखने को मिल रही है.

By Ashish Lata | May 28, 2024 12:02 PM
an image

Panchayat 3: ‘पंचायत’ ओटीटी पर सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है और इसके पहले दो सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे और अब तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.

सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार हैं. चूंकि सीजन 3 की स्ट्रीमिंग अब शुरू हो गई है. ऐसे में दर्शक इसे पैसा वसूल और मस्ट वॉच बता रहे हैं.

पंचायत फ्रेंचाइजी के प्रधान जी और मंजू देवी की बेटी रिंकी तीसरे सीजन के प्रीमियर के बाद इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गई हैं. पॉपुलर सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका को दूसरे सीजन में पेश किया गया था.

Read Also- Panchayat 3 OTT Release Date: इस ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें डेट-टाइम

जितेंद्र कुमार के किरदार के साथ रिंकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था. तीसरे सीजन में उम्मीद है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पकेगी ही.

आकपो बता दें कि सांविका जबलपुर, मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. हालांकि अभिनेत्री 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में काम करने का सोचा.

Read Also- Panchayat 3 को लेकर बोले चंदन राय- दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोक-झोंक

एक इंटरव्यू में रिंकी ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोला था. उन्होंने कहा था कि वह नौकरी के लिए बैंगलोर जा रही है. दरअसल, वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंची थीं.

सविका ने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के बाद आखिरकार पंचायत के साथ शोबिज में अपनी पहचान बनाई. आज सोशल मीडिया पर उनके काफी चाहने वाले हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर 205k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

पंचायत के बाद, वह रवि दुबे-स्टारर ‘लखन लीला भार्गव’, ‘हजामत’ सहित कई ओटीटी शो का हिस्सा बनीं. आगे वह कौन से प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी. इसके बारे में उन्होंने कुछ बताया नहीं है.

Also Read- Panchayat 3 Twitter Review: पंचायत 3 देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू आया सामने, इस एक सीन पर फैंस के छलके आंसू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version