Panchayat 4 के बनराकस ने गमछे से बनाया घूंघट, लगाया ऐसा ठुमका… Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Panchayat 4: सोशल मीडिया पर आए दिन कई धमाकेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब भूषण का किरदार निभाने दुर्गेश कुमार का एक क्लिप सामने आया है, जिन्हें प्यार से बनराकस भी कहा जाता है. इसमें वह कुर्ताफाड़ डांस कर रहे हैं. गमछा लेकर उनका देसी स्टाइल देखने जैसा है.

By Ashish Lata | July 6, 2025 8:14 AM
an image

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो के मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के तीन धमाकेदार सीजन के बाद अब चौथा सीजन भी स्ट्रीम हो रहा है. दर्शकों ने ड्रामा को काफी ज्यादा पसंद किया है. इस बार के एपिसोड में बनराकस का जलवा देखने को मिल रहा है. आए दिन पंचायत 4 के कास्ट के कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब भूषण यानी दुर्गेश कुमार का धांसू डांस सामने आया है. इसमें उनके साथ बिनोद और चंदन रॉय भी दिखाई दे रहे हैं. वह शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट के साथ गमछा लिए पूरे देसी स्टाइल में नजर आ रहे हैं. एक्टर कजरारे-कजरारे’ पर डांस कर रहे हैं. शुरुआत में तो उन्होंने गमछे से अपना चेहरा ढक रखा है, बाद में उसे हटाते हैं और मस्त मौला होकर नाचना शुरू कर देते हैं. फैंस इस स्टाइल को देखकर बनराकस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये भूषण जी प्रधान के पैसे से मस्ती कर रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”विकास ने बनराकस की टीम पकड़ ली… ये तो कुर्ताफाड़ डांस है… जबरदस्त लग रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”देख रहे हो ना बिनोद… कैसे पार्टी चल रही है.” पंचायत सीजन 4 को दर्शकोंम से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि नेटिजन्स ने चुनावी सरगर्मी को खूब एंजॉय किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version