IMDb Web Series: इन-दिनों भारत में वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है और एक बाद एक कई जबरदस्त वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है. आइए तो आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ टॉप वेब सीरीज के बारे में, जो ओटीटी पर घर में बैठे आप एंजॉय कर सकते हैं.
मिर्जापुर
अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ काफी सुपरहिट सीरीज है, इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और रसिका दुग्गल लीड रोल नजर आ रहे हैं.
अगर कहानी की बात करें, तो सीरीज में सबसे अहम किरदार अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फजल) का है, कालीन भैया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में माफिया डॉन और कालीन के बड़े व्यापारी हैं. जो साफ-सुथरे दिखने वाले काम की आड़ में दो नंबर का काम करते है.
इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीसरा सीजन भी इसी महीने के आखिर में रिलीज होने वाला है. इसे आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है.
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
सोनी लिव पर आई हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ काफी पॉपुलर वेब सीरीज है. इसकी स्टोरी हर्षद मेहता के लाइफ पर बेस्ड है. इस स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे हर्षद मेहता शेयर मार्केट का बादशाह बनता है. इसमें प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है. इसे आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है.
Also Read- 5 Best Thriller Web Series: रहस्य और रोमांच से भरे हैं ये वेब सीरीज, हर एपिसोड एक्साइटेड करने वाला
एस्पिरेंट्स
द वायरल फीवर (TVF) की सीरीज एस्पिरेंट्स ने हर किसी के दिल को छू लिया है. ये कहानी तीन दोस्तों की है, जो UPSC पास करने का सपना लेकर दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग कर रहे हैं. इसमें उनके संघर्ष को दिखाया गया है. इसे आईएमडीबी पर 9.2 की रेटींग मिली है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
पंचायत
यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में है. कहानी की बात करें तो यह एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की है, जो इंजीनियर है और उसकी नौकरी एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर लगी है. इसे आईएमडीबी पर 8.9 की रेटींग मिली है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
सेक्रेड गेम्स
सेक्रेड गेम्स जुलाई साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और आते ही इसने धूम मचा दिया था. इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया. सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान लीड रोल में है. इसमें गणेश गायतोंडे नाम के क्रिमनल की कहानी दिखाई गई है. इसे आईएमडीबी पर 8.5 की रेटींग मिली है और इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
Also Read- Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर Heeramandi तक, इन 7 बेहतरीन वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में