परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग देखी विंबलडन फाइनल

विंबलडन फाइनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चढ़ा संग दिखी हैं. दोनों ने शानदार अंदाज में प्रदर्शन किया और फाइनल मैच का लुत्फ उठाया.

By Pallavi Pandey | July 21, 2024 7:59 PM
an image

parineeti chopra: राजनेता पति राघव चड्ढा के साथ विंबलडन फाइनल देखने पहुंची थी. कपल नोवाक जोकोविच और कार्लोस अलकराज के बीच हुई फाइनल मैच देखने पहुची थी . परिणीति ने मैच से ली गई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर साझा की.

Also read:Anant-Radhika Reception: ये बॉलीवुड कपल को भा गई संगीत की धुन, फैन्स बोले- क्यूट

Also read:मोनालिसा के पति ने ऐसा किया जादू, डायरेक्टर से लेकर फैन्स के जुबान पर उनका ही नाम

मैच के लिए, राघव ने सफेद कमीज़ पर भूरी ब्लेज़र पहना, जबकि परिणीति ने एक छिली सफेद एन्सेंबल पहना था. तस्वीरों में एक फ़ोटो में दोनों को मैच देखते हुए हाथों को पकड़ते हुए देखा गया. दूसरी फ़ोटो में दोनों ने हाथ पकड़कर कैमरे के लिए पोज किया है.

परिणीति ने भी विंबलडन में परिचित स्ट्रॉबेरी और क्रीम के स्वाद का एक झलक साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “परंपरा.

पहले, मार्च में, परिणीति और राघव ने लंदन इंडिया फोरम 2024 में हिस्सा लिया, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित हुआ था. स्टार जोड़े ने इस आयोजन से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. परिणीति और राघव ने इस आयोजन में भाषण भी दिया. परिणीति ने इस आयोजन में निर्देशक कबीर खान के साथ स्टेज साझा किया.

इसके बीच, परिणीति को आखिरी बार इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकिला’ में देखा गया था, जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ रहा. उन्हें इस फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए सराहना मिली.

Also read:Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT: फिर टपकेगा खून, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version