शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म ‘पठान’ बुधवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. शाहरूख और दीपिका की दीवानगी पटना के लोगों पर कुछ इस कद्र चढ़ी है कि पहले दिन के शो की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. शहर के ज्यादातर थियेटरों में पहले दिन की अधिकतर टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पहली बार पटना में कोई फिल्म नौ जगहों पर दिखायी जायेगी. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन थियेटर और स्मार्ट थियेटरों में इसे लगाया जा रहा है. दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए इन थियेटरों में फिल्म के शो की संख्या काफी अधिक रखी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें