जमशेदपुर : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. वे यहां करीब एक माह तक जमशेदपुर और इसके आसपास के एरिया में फिल्म कालमाटी की शूटिंग करेंगे. वे सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में पहुंचे थे. जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की ओर से कालमाटी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि झारखंड के विभिन्न आकर्षक लोकेशन में किया जाएगा. यह एक भोजपुरी फिल्म होगी. जिसमें लीड रोल में पवन सिंह रहेंगे. पवन सिंह ने इस संबंध में बताया कि वे यहां एक सप्ताह बाद से रहेंगे और लगातार फिल्म शूट करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें