Piku Re-Release: ‘पीकू, याद है?…’ जानें कब री-रिलीज हो रही है फिल्म

Piku Re-Release: शूजित सरकार की ओर से निर्देशित फिल्म पीकू 2015 में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने 10 साल पूरे कर लिए है और अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर यह 9 मई 2025 को दोबारा रिलीज होने वाली है.

By Shreya Sharma | April 19, 2025 4:04 PM
an image

Piku Re-Release: अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण की कॉमेडी फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. शूजित सरकार की ओर से निर्देशित फिल्म पीकू एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. 2015 के रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने 10 साल पूरे कर लिए है. 9 मई 2025 को यह दोबारा रिलीज हो रही है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें अमिताभ बच्चन एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी देते हुए नजर आ रहे है.

‘फिल्म में इमोशन, हंसी मजाक और टेंशन भी था…’

वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘नोमोश्कार! पीकू, याद है? पीकू, भास्कर दा, वो गया था रोड ट्रिप पर. नहीं मालूम! ये देखिये. यह रोड ट्रिप बहुत ही बढ़िया थी. इस ट्रिप को कभी भुला नहीं जा सकता क्योंकि इसमें इमोशन, हंसी-मजाक और टेंशन भी था. यह फिर से रिलीज हो रहा है, आपके घर के पास वाले सिनेमाघर में.’ इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहती है-पीकू. अपनी 10वीं सालगिरह मनाने 9 मई को फिर से आ रही है! इरफान हमें आपकी याद आती है और हम हर बार आपके बारे में सोचते हैं.’

फिल्म के निर्देशक ने बीटीएस फोटोज शेयर की

शूजित सरकार की फिल्म पीकू का निर्माण एनपी सिंह, रोनी लाहिड़ी और स्नेहा रजनी ने किया है. इस कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान के अलावा मौसमी चटर्जी, जीशू सेनगुप्ता और रघुबीर यादव भी है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म के बिहाइंड द सीन की कुछ तस्वीरें शेयर की है और लिखा, ‘पीकू बीटीएस, बर्स्ट-आउट सीन से पहले एक गहन चर्चा’. इस फोटो में निर्देशक दीपिका को उनके सीन को लेकर कुछ समझते हुए नजर आ रहे है, जिसमें दोनों काफी सीरियस है.

ये भी पढ़ें: Kumkum Bhagya: मैटरनिटी लीव के बाद प्रीता की होगी कुमकुम भाग्य में वापसी? जनिए पूरा सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version