Ekta Kapoor, XXX Season 2, Allahabad High Court : एकता कपूर अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘XXX Season 2’ की वजह से मुश्किलों में घिर गई हैं. अब उनके खिलाफ इलाहाबाद हाइकोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. अल्ट बालाजी (ALT Balaji) के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी का अपमान करने का आरोप लगा है.
अनिरुद्ध सिंह नामक एक शख्स ने इलाहाबाद हाइकोर्ट पर याचिका दायर करवाई है. वह एक भारतीय सैनिक के रिश्तेदार हैं. उन्होंने कोर्ट से एकता कपूर के इस शो को बंद करने की मांग की है. उन्होंने एकता कपूर पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है.
बिहार में भी मुकदमा दर्ज
बता दें कि सबसे पहले बिग बॉस 13 की प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ ने टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराया था.हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना को अपमानित करने के आरोप में फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इस सीन पर मचा है बवाल
हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि, वेब सीरीज़ में एक सेना के जवान की पत्नी को एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है जबकि उसका पति फ्रंटलाइन पर है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शो में महिला अपने प्रेमी को उसके पति की वर्दी पहने हुए देखती है और बाद में उसे फाड़ देती है. हालांकि अब ये सीन सीरीज से हटा दिया गया है.
Also Read: XXX: Uncensored 2 को लेकर एकता कपूर ने पेश की अपनी सफाई, कहा- भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं
एकता कपूर ने कही थी ये बात
सोशल मीडिया पर भी लगातार एकता कपूर और उनकी वेब सीरीज की आलोचना हो रही है. एकता कपूर ने इस बाबत कहा था,’ एक नागरिक और एक संगठन के तौर पर हम भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी देखरेख और सुरक्षा में उनका बेहद अहम योगदान है. अगर किसी मान्यता प्राप्त सैन्य संगठन की तरफ से हमसे माफी मांगने के लिए कहा जाता है, तो हम बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं.’
काजल राघवानी ने भी जताई नाराजगी
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी एकता कपूर की इस वेब सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था,’ वेब सीरीज बनाओ, देखो, मगर इस तरह औरतों को लड़कियों को बदनाम न करें. एक फौजी की पत्नी जो शादी के दिन ही सफेद कपड़ा बांधके निकलती हो, जो तुम्हारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे मुल्क, दूसरे शहर, दूसरे देश ड्यूटी कर रहे हैं, उनके परिवार के लिए ये सोच लोगों के जहन में डाल रहे हैं यह गलत बात है. हमारी भारतीय सेना का सम्मान करें.’
Posted By: Budhmani Minj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में