Home Badi Khabar पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप, 10 साल बाद अलग हुआ टीवी का ये मशहूर कपल

पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप, 10 साल बाद अलग हुआ टीवी का ये मशहूर कपल

0
पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप, 10 साल बाद अलग हुआ टीवी का ये मशहूर कपल

टीवी एक्‍ट्रेस पूजा गौर (Pooja Gor) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. उनका अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ 10 साल पुराना रिश्‍ता टूट गया है. एक्‍टर राज सिंह अरोड़ा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. प्रतिज्ञा एक्‍ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर पूजा ने अपने इमोशन को साझा किया है. उनका पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूजा गौर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘2020 में कई बदलाव हुए हैं. अच्छा और अच्छा नहीं भी. पिछले कुछ महीनों से राज संग मेरे रिश्‍ते को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. मुश्किल फैसले प्रक्रिया में समय लेते हैं, इसलिए, मैं इसके बारे में बात करने से पहले कुछ समय लेना चाहता थी. राज और मैंने अलग होने का फैसला किया है.’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘भले ही जिंदगी हमें अलग-अलग रास्ते पर ले जाए, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए जो प्यार और सम्मान रखते हैं, वह जीवन भर रहेगा. मैं हमेशा उसके लिए शुभकामनाएं दूंगी क्योंकि उसका मेरे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव रहा है और मैं हमेशा उसके प्रति आभारी रहूंगी. हम दोस्त बने रहेंगे और यह कभी नहीं बदलेगा.’

पूजा गौर ने अंत में कहा,’ इस बारे में बात करने के लिए मेरे लिए यह समय ठीक था, मुझे काफी हिम्‍मत जुटानी पड़ी, लेकिन अब इसे कहना चाहती थी. इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करते हुए हमें समझने के लिए धन्यवाद.’ पूजा गौर ने इस पोस्ट के अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है.

Also Read: हिना खान ने हाई स्लिट ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, ‘तूफानी सीनियर’ के हॉट लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

गौरतलब है कि पूजा ने क्राइम-ड्रामा सीरीज़ सावधान इंडिया के कई एपिसोड्स को होस्‍ट किया है. उन्‍होंने साल 2015 में एक मेडिकल ड्रामा ‘एक नई उम्मीद- रोशनी में अभिनय किया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्‍म ‘केदारनाथ’ में भी अभिनय किया था. उन्‍होंने फिल्‍म में सारा की बहन का किरदार निभाया था. वहीं राज चर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ का हिस्सा रहे हैं और फिल्म गब्बर इज बैक में भी नजर आए थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version