Allu Arjun की थोड़ी ट्रिम कराई दाढ़ी देख परेशान हुए फैन्स, बोले- फिर बढ़ेगी पुष्पा 2 की रिलीज़ डेट

जबसे अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' का काम शुरू किया है, तब से उनका लुक बिल्कुल ही वैसा ही रहा है. उनके बालों के इस नए स्टाइल के बारे में उनके फैंस बहुत उत्सुक हैं, जो 'पुष्पा 2' में उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हैं.

By Pallavi Pandey | July 18, 2024 4:10 PM
an image

एक वक्त था जब अल्लू अर्जुन हर साल नया लुक रखा करते थे. उनकी फिल्मों के कारण, कई बार साल भर में दो नए अंदाज में दिखाई देते थे. उनकी यह लुक वाली कोशिशें उन्हें ‘स्टाइलिश स्टार’ का खिताब दिलाने में मदद करती थीं.

अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा’ का काम शुरू किया है, तब से उनका लुक बिल्कुल ही वैसा ही रहा है. उनके एक बाल के ये नए स्टाइल उनके फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बन गए हैं, जो ‘पुष्पा 2’ में उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

दोहा जा रहे हैं एक्टर

जब अभिनेता छुट्टियों के लिए निकलते हैं, तो उनके फैंस आमतौर पर खुश होते हैं. लेकिन हाल ही में अल्लू अर्जुन को वेकेशन पर निकलते देखकर उनके फैंस की टेंशन बढ़ गई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अर्जुन हैदराबाद से दोहा जा रहे थे और उनकी दाढ़ी को बहुत हल्के हाथों में ट्रिम किया गया था.

नहीं बदलेगी रिलीज डेट

अर्जुन ने 2020 से अपने ‘पुष्प राज’ लुक को बनाए रखने के लिए अपने बालों और दाढ़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. उनकी हाल ही में ट्रिम की गई दाढ़ी को देखकर उनके फैंस थोड़ी चिंतित हो गए हैं कि क्या उनकी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज देरी हो सकती है.

अल्लू अर्जुन ने बोली ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, अल्लू अर्जुन की ट्रिम दाढ़ी वाले वीडियो के संबंध में उनकी टीम ने यह बताया कि “हां, यह वीडियो हाल ही में बनाया गया है, लेकिन कोई चिंता की बात नहीं है. अल्लू अर्जुन के लंबे बाल और दाढ़ी अभी भी हैं; उन्होंने बाद में ग्रूमिंग भी की है. लोग भूल जाते हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ में वे एक दिहाड़ी मजदूर से शुरू होकर स्मगलर और फिर डॉन बनने जा रहे हैं. वे ‘पुष्पा: द राइज’ की तरह पूरी तरह से बेतरतीब और अलग दिख सकते हैं. अब तक ‘पुष्पा 2’ को 6 दिसंबर से आगे टालने का कोई प्लान नहीं है.”

Entertainment Trending Videos

Also Read- 2024 में बवाल काटने आ रही हैं साउथ की ये फिल्में, जिसे देखने के बाद आप तालियां बजाते नहीं रुकेंगे

Also Read- Pushpa 2 Angaaron Song: श्रीवल्ली के प्यार में डूबे दिखे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 का लेटेस्ट सॉन्ग सुन झूम उठेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version