Prabhas Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं साउथ स्टार प्रभास, आलीशान घर से लेकर घूमते हैं लग्जरी गाड़ियों में

Prabhas Net Worth: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन-दिनों अपनी फिल्म सालार सीजफायर पार्ट 1 की री रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिसपांस मिल रहा है. आइये एक नजर उनकी नेटवर्थ पर डालते हैं.

By Ashish Lata | March 21, 2025 3:36 PM
an image

Prabhas Net Worth: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसे आज भी दर्शक बड़े ही इंटरेस्ट से देखते हैं. एक्टर ने साल 2002 में ईश्वर फिल्म से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था. अब थियेटर्स में उनकी फिल्म सालार सीजफायर पार्ट 1 रिलीज हुई है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

कितनी है प्रभास की नेटवर्थ

सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक प्रभास की कुल संपत्ति लगभग 241 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में उनका लगातार शामिल होना उनकी अच्छी खासी कमाई और अपार लोकप्रियता को दर्शाता है. यही नहीं एक्टर हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक भी हैं.

इन आलीशान घरों के मालिक हैं प्रभास

प्रभास हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं. उनकी संपत्ति कथित तौर पर 84 एकड़ में फैली हुई है और उनके घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है. प्रभास के आलीशान घर में एक इनडोर स्विमिंग पूल, एक बगीचा, बेहतरीन इंटीरियर शामिल है. प्रभास के पास मुंबई में भी एक घर है. इटली में भी उनका एक अपार्टमेंट है. जिसका किराया 40 लाख रुपये प्रति माह है.

प्रभास का कार कलेक्शन

प्रभास निश्चित रूप से ऑटोमोबाइल के काफी बड़े फैन हैं और उनके पास लग्जरी कारों का एक कलेक्शन है. जिसमें रोल्स रॉयस से लेकर रेंज रोवर तक शामिल है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, प्रभास के पास रेंज रोवर स्पोर्ट है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. उनके पास 60 लाख की कीमत वाली ऑडी ए6, 2 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस क्लास, 2 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1 करोड़ रुपये की जगुआर एक्सजेएल पोर्टफोलियो और 8 करोड़ रुपये की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम भी है.

यह भी पढ़ें- Salaar Re Release Collection: प्रभास की सालार ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version