IPL 2025 Final: सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, करोड़ों रुपये भी गंवा बैठीं प्रीति जिंटा, जानिए कैसे बंटती है प्राइज मनी

IPL 2025 Final हारने के बाद पंजाबी किंग्स की सह-मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को करोड़ों का नुकसान हुआ है. ऐसे में जानिये कैसे हुआ प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन और एक्ट्रेस का आईपीएल सफर.

By Sheetal Choubey | June 4, 2025 10:04 AM
an image

IPL 2025 का रोमांचक फाइनल मंगलवार को खत्म हो गया और 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB ने पहली बार खिताब जीत लिया. पुरे देशभर से आरसीबी फैंस इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में जहां एक तरफ विराट कोहली और उनकी टीम जश्न मना रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स दूसरी बार खिताब से चूक गई, जिससे टीम की सह-मालकिन काफी भावुक नजर आईं. उनके लिए दोगुने दुख की बात यह है कि ट्रॉफी के साथ-साथ एक्ट्रेस को करोड़ों का नुक्सान भी हो गया है. ऐसे में आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है.

हार के साथ प्रीति को हुआ करोड़ों का नुकसान

आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की प्राइज मनी दी जाती है. जबकि रनर-अप को केवल 12.5 करोड़ मिलते हैं. अगर पंजाब किंग्स मैच जीत जाती तो प्रीति जिंटा को 7.5 करोड़ का एक्स्ट्रा फायदा होता. ऐसे में इस हार के साथ न केवल पंजाब किंग्स टीम की ट्रॉफी की उम्मीदें टूटीं, बल्कि प्रीति जिंटा को भी करोड़ों का नुकसान हुआ.

फाइनल प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन

विनर (RCB): 20 करोड़

रनर-अप (Punjab Kings): 12.5 करोड़

तीसरे स्थान (Mumbai Indians): 7 करोड़

चौथे स्थान (Gujarat Titans): 6.5 करोड़

प्रीति जिंटा (PBKS) का अब तक का IPL सफर

सीजन टीम की स्थिति
2008सेमीफाइनलिस्ट
2014रनर-अप
2025रनर-अप

वायरल हुआ प्रीति का रिएक्शन

पंजाब की हार के बाद प्रीति जिंटा का उदास चेहरा कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं तो IPL देखता भी नहीं, लेकिन फिर भी चाहता था कि पंजाब किंग्स जीते… बस प्रीति की मुस्कान देखने के लिए.” वहीं, दूसरे ने कहा, “प्रीति जिंटा डिजर्व करती हैं कि वो फाइनल जीतें.”

हालांकि हार के बावजूद प्रीति मैदान में उतरीं और टीम के खिलाड़ियों को हौसला देती नजर आईं. श्रेयस अय्यर की पीठ थपथपाते हुए उनका वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 Final: टूटे दिल की सुने कौन सिसकी! प्रीति जिंटा के रिएक्शन ने तोड़ा दिल, हार के बाद सबको संभालती-गम छुपाती रहीं, वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version