Home Badi Khabar Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज, देखें VIDEO

Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज, देखें VIDEO

0
Prithviraj Teaser: अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज, देखें VIDEO

Prithviraj Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi chhillar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (prithviraj) का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अक्षय वीर योद्धा बने दिखाई दे रहे हैं. वहीं फिल्म में संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 जनवरी 2022 में दस्तक देगी.

यशराज प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं. पृथ्वीराज ने आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी का बहादुरी से सामना किया था. वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म की फोटो शेयर करते हुए वीर योद्धा को सलाम किया है.

अक्षय ने कहा कि फिल्म पृथ्वीराज की वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है. वह एक किंवदंती है, वह सबसे बहादुर योद्धाओं और सबसे ईमानदार राजाओं में से एक है जिसे हमारे देश ने देखा है. हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी सम्राट को पेश हमारा सलाम पसंद करेंगे. हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है और यह फिल्म उनकी बेजोड़ बहादुरी और साहस को हमारी श्रद्धांजलि है.

वहीं मानुषी ने पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है. मानुषी की यह पहली फिल्म है और 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू में से एक है. फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. वहीं फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: Exclusive : मैं निजी जिंदगी में भी लोगों के नाम अक्सर भूल जाता हूं- अक्षय कुमार

Posted By Ashish Lata

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version