1 साल की हुई प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती, निक जोनस ने बताया कैसे मनाया लाडली का जन्मदिन

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का पहला जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया. एक इंटरव्यू में निक ने मालती के पहले बर्थडे पार्टी के बारे में बात की. बता दें कि साल 2022 में सरोगेसी के माध्यम से निक और प्रियंका ने मालती का वेलकम किया था.

By Ashish Lata | January 14, 2023 12:13 PM
an image

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस एक साल की हो गई है. नन्ही परी को मॉम-डैड के साथ-साथ पूरी दुनिया का भरपूर प्यार मिला. अब पापा निक ने एक नए इंटरव्यू में मालती के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की डिटेल शेयर की. उन्होंने कहा कि मैंने बड़े धूमधाम के साथ इसे सेलिब्रेट किया, क्योंकि नन्ही प्रिसेंस काफी मुश्किलों के बाद हमारी जिंदगी में आई है.

धूमधाम से मनाया मालती का बर्थडे

निक जोनस ने कहा, ”हम जानते हैं कि हमारी बेटी का जब जन्म हुआ था, तब ये दौर काफी मुश्किल भरा था. इस वीकेंड पर उसका बर्थडे था. ऐसे में हमने सब कुछ ग्रैंड किया, जिससे बड़ी होकर वह देख सकें कि उनके मम्मी-पापा ने कितनी खुशी मनाई. बता दें कि मालती जन्म के लगभग 100 दिनों तक अस्पताल में रही थी.

मालती की क्यूट फोटोज होती हैं वायरल

प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में राजस्थान में शादी की थी. उन्होंने जनवरी 2022 में सरोगेसी के माध्यम से अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की. प्रियंका अक्सर अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती है, जिसमें मालती का चेहरा तो नहीं दिखता, लेकिन उनका क्यूट अंदाज फैंस को जरूर पसंद आता है. पिछले साल, प्रियंका और निक ने अपने एलए होम से मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ अपनी पहली दिवाली की तस्वीरें शेयर की थीं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

Also Read: पवन सिंह के साथ भोजपुरी गाने में काम कर चुकी हैं सौंदर्या शर्मा, VIDEO में देखें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री
इन फिल्मों में दिखेंगी प्रियंका

प्रियंका जल्द ही प्राइम वीडियो के लिए पैट्रिक मोरन और रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाई गई सीरीज सिटाडल में नजर आएंगी. वह सैम ह्यूगन के साथ हॉलीवुड फिल्म लव अगेन में भी अभिनय करेंगी. कैरोलिन हेरफर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म एसएमएस फर डिच पर आधारित, उनकी फिल्म का शीर्षक पहले टेक्स्ट फॉर यू एंड इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version