प्रियंका चोपड़ा की मां ने बेटी की तारीफ में लिखा इमोशनल नोट, The Matrix Resurrection को लेकर दी शुभकामनाएं

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज है. अब प्रियंका की मां मधु ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 3:01 PM
an image

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने दमदार एक्टिंग का तड़का लगा चुकी है. एक्ट्रेस जल्द ही कीनू रीव्स और अन्य लोगों के साथ द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी बज है. प्रियंका के फैमिली और फ्रेंडस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. इसी बीच अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने बेटी की इश कामयाबी के लिए एक इमोशनल कर देने वाला नोट लिखा है.

मधु चोपड़ा ने अपनी लाडली बेटी की प्रशंसा में एक पोस्ट लिखकर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही प्रियंका और मैट्रिक्स की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने लिखा, “इस उपलब्धि के रास्ते में आपने जो समर्पण दिखाया है, उसका जश्न मनाते हुए. आपने हर सफलता अर्जित की है. मैट्रिक्स के लॉन्च और आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.”

मधु चोपड़ा ने पोस्ट के साथ अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की है. इस फोटो में दोनों मां-बेटी गर्व से खड़ी हैं. पीसी ने इस दौरान शिमर सा गाउन पहना हुआ है. वहीं मधु ने कोर्ट और पैंन्ट पहन रखा है. वहीं फैंस दोनों की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार को द मैट्रिक्स रिसरेक्शन के प्रीमियर पर ले गईं थी. जिसमें उनके साथ मां मधु चोपड़ा और पीसी के सास-ससुर भी थे. अफसोस की बात है कि निक जोनस प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके. एक्ट्रेस ने शाम की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पीसी ने सभी फैंस को उन्हें हमेशा सपोर्ट करने के लिए शुक्रियादा किया है.

आपको बता दें कि मैट्रिक्स के चौथे सीजन में केरी- एनी- मॉस मुख्य भूमिका में है. वहीं प्रियंका चोपड़ा सती का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लाना वाचावोस्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैट्रिक्स की पहली सीरीज 1999 में रिलीज हुई थी. बाद में 2003 में ‘मैट्रिक्स रिलोडेड’ आई थी. बाद में उसी साल नवंबर महीने में ‘द मैट्रिक्स रेवोल्यूशन’ रिलीज हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version