Pushpa फिल्म अल्लू अर्जुन को नहीं! इस बॉलीवुड अभिनेता को हुआ था पहले ऑफर

Pushpa: फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार को इस फिल्म को ऑफर किया गया था.

By Shweta Pandey | October 3, 2024 2:43 PM
an image

Pushpa: फिल्म पुष्पा को क्रेज सबसे अधिक लोगों के बीच देखने को मिलता है. अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को इस फिल्म से एक अलग पहचान मिली है. दोनों ही लोगों को इस ने पैन इंडिया स्टार बना दिया. अभी इस फिल्म की सीक्वल पुष्पा 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पुष्पा 2 अबतक की सबसे महंगी फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

पुष्षा फिल्म पहले किसे ऑफर हुआ था

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्षा से एक अलग पहचान बनायी है. हालांकि अल्लू अर्जुन से पहले निर्देशक सुकुमार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को इसका ऑफर दिया था. यह हम नहीं कर रहे बल्कि शाहरुख ने अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा 2024 में खुद इस बात का खुलासा किया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने के दौरान किंग खान ने विक्की कौशल के सामने पुष्पा फिल्म को लेकर खुलासा किया है. जिसमें विक्की कौशल ने शाहरुख से पूछा कि क्या ‘पुष्पा’ पहले आपको ऑफर हुई . जिसपर किंग खान मुस्कुराते हुए बोलते हैं कि ‘अरे यार तुमने मेरी दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया. मैं सच में पुष्पा करना चाहता था लेकिन अल्लू अर्जुन के स्वैग को मैच नहीं कर पाते.

Also Read: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने किया रैंप वॉक, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस की हिम्मत को फैंस ने सहारा

पुष्पा 2 फिल्म कब आएगी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Also Read: अस्पताल से कब मिलेगी अभिनेता गोविंदा को छुट्टी? जानिए लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version