प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, OTT पर अभी एंजॉय करें ये Turkish Drama

Turkish Drama: आइए आज हम आपको कुछ फेमस तुर्की टेलीविजन ड्रामा के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप हिंदी में ओटीटी पर देख सकते है. लिस्ट में प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर है.

By Ashish Lata | March 30, 2024 3:42 PM
an image

Turkish Drama: आजकल लोगों को दूसरे देशों के टेलीविजन ड्रामा देखने का काफी शौक है. जिसमें कोरिया और तुर्की ड्रामा काफी फेमस है. सीरीज की कहानी और किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आते है. तो चलिए आज कुछ ऐसे ही तुर्की ड्रामा के नाम बताते हैं, जो आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

प्यार लफ्जों में कहां
प्यार लफ्जों में कहां को लगभग सभी ने देखी होगी. इस रोमांटिक कॉमेडी में हयात और मुरात का लवस्टोरी को काफी पसंद किया गया था. आप इसे यूट्यूब के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.

लव इज इन द एयर
लव इज इन द एयर एक तुर्की रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन ड्रामा है. इसमें हांडे एर्सेल और केरेम बर्सिन ने लीड रोल निभाया है. यह टेलीविजन ड्रामा काफी फेमस है. इसे आसानी से आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

ब्रेव एंड ब्यूटीफुल
ब्रेव एंड ब्यूटीफुल एक तुर्की थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है, जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है. इसमें किवांक टैटलिटुग ने सेसुर अलेमदारोग्लु का रोल और तुबा बुयुकुस्तुन ने सुहान कोरलुडाग का रोल निभाया है. ये ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

एंडलेस लव
एंडलेस लव एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है. जिसे अय यापिम ने निर्मित किया है और ये साल 2015 और साल 2017 के बीच स्टार टीवी पर दिखाई गई थी. इसमें नेस्लिहान अटागुल, बुराक ओज़सीविट और कान उर्गानसीओग्लू लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.

Also Read- Farrey OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फर्रे, अभी नोट कर लें डेट और टाइम

द चॉइस
उलूक बेकरटार की ओर से निर्देशित द चॉइस एक तुर्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर टेलीविजन ड्रामा है. इसकी कहानी प्रोफेसर इरफान और उनके बीमार बेटे के आसपास घूमती है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.

डेड्रीमर
डेड्रीमर एक तुर्की टेलीविजन ड्रामा है. इसमें डेमेट ओजडेमिर और कैन यमन लीड रोल में नजर आ रहे है. रोमांटीक ड्रामा है को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया गया है. आप इसे एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

माय होम माय डेस्टिनी
माय होम माय डेस्टिनी एक तुर्की रोमांटिक ड्रामा है. इसमें डेमेट ओजडेमिर, इब्राहिम सेलिक्कोल और एंगिन ओजटर्क लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी लेखक गुल्सेरेन बुडायसीओग्लू की किताब कैमडाकी किज से ली गई है. आपको ये टेलीविजन ड्रामा एम एक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.

Also Read- Holi Movies: शोले से लेकर सिलसिला तक, होली की जबरदस्त महफिल को जमाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version