Rajkummar Rao New Movie: जन्मदिन से पहले राजकुमार ने दिया फैंस को तोहफा, खतरनाक लुक में नए फिल्म का पोस्टर किया शेयर
Rajkummar Rao New Movie: स्त्री 2 के मैसिव सक्सेस के बाद एक्टर ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. हालांकि, इस फिल्म के टाइटल की जानकारी कल वह अपने जन्मदिन पर देंगे.
By Sheetal Choubey | August 30, 2024 2:30 PM
Rajkummar Rao New Movie: स्त्री 2 के ब्लॉकबस्टर होने बाद एक्टर राजकुमार राव ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर दी है. हालांकि, इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल कल 31 अगस्त को एक्टर के जन्मदिन पर अनवील किया जाएगा. लेकिन फिल्म के पोस्टर को देख एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कई हिंट देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
राजकुमार राव के नए फिल्म का पोस्टर
राजकुमार राव के इस थ्रिलिंग पोस्टर में वह पीठ की और पोज करते नजर आ रहे हैं. जिसमें वह सफेद कुर्ते और पजामे में एक हाथ में गन पकड़े और पुलिस की जीप पर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके जीप की और कई गाड़ियां बढ़ते और आसमान पूरा गेरूए और पीले रंग में नजर आ रहा है. पोस्टर के बीच में सफेद रंग में लिखा है, “पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं…”
राजकुमार राव के अपकमिंग फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट
स्त्री 2 एक्टर ने पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “बनेगा क्या, बताएंगे कल.” बड़ी अनाउंसमेंट कल! बने रहिए!” उनके कैप्शन से पता चल ही गया होगा कि एक्टर फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कल अपने जन्मदिन पर करेंगे. वहीं, उनके इस बैक लुक को देख मालूम पड़ता है कि एक्टर अब कॉमेडी से ब्रेक लेकर, जबरदस्त एक्शन करने के मूड में हैं.
फिल्म के बारे में
राजकुमार राव के इस अपकमिंग फिल्म को टिप्स फिल्म के कुमार तौरानी और नॉर्दन लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमनी प्रोड्यूस करेंगे.