पत्नी शिखा ने प्रशंसकों से किया ये अनुरोध
शिखा ने मीडिया और राजू के प्रशंसकों से अनुरोध किया कि परिवार द्वारा उनके आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और अस्पताल द्वारा जारी किए गए बयानों पर ही भरोसा करें. शिखा ने कहा, केवल एम्स, दिल्ली के बयान और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट विश्वसनीय और वास्तविक हैं. किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है. उन्होंने कहा, एम्स, दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है. हम डॉक्टरों और राजू जी के सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं. आप सभी से उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखने का अनुरोध करते हैं.
Also Read: Raju Srivastava: ऑटो ड्राइवर से गजोधर भैया तक, रोचक है राजू श्रीवास्तव का सफर, 50 रुपये में करते थे शो
मीडिया में राजू श्रीवास्तव के होश में आने की आयी थी खबर
इससे पहले दिन में कई मीडिया संस्थानों ने बताया था कि श्रीवास्तव (58) को दिल का दौरा पड़ने पर इलाके के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती होने के 15 दिन बाद होश आया.
बेटी अंतरा ने भी ट्वीट कर पिता के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी दी
बेटी अंतरा ने भी ट्वीट कर अपने पिता राजू श्रीवास्तव के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट विश्वसनीय और वास्तविक हैं. किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है. आगे उन्होंने ने भी सभी चाहने वालों का आभार जताया.
10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराये गये थे
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. वह तब से जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.