Raju Srivastava Health : जल्द ठीक होंगे राजू श्रीवास्तव, शेखर सुमन ने दिया हेल्थ अपडेट

Raju Srivastava Health: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अभिनेता शेखर सुमन ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया है कि इस समय वे गंभीर स्थिति से बाहर हैं. राजू श्रीवास्तव में अभी भी लड़ने की इच्छा है और भगवान सभी की प्रार्थनाएं सुन रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 6:37 AM
an image

Raju Srivastava Health: लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर शुक्रवार को ताजा अपडेट सामने आया है. एक्टर शेखर सुमन ट्वीट के जरिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों को लगातार जानकारी दे रहे हैं कि आखिर उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आया है. इसी कड़ी में शेखर सुमन ने आज ट्वीट कर बताया है कि इस समय राजू श्रीवास्तव गंभीर स्थिति से बाहर हैं. सबसे अच्छे डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और चीजें बेहतर लग रही हैं.

सभी की प्रार्थनाएं सुन रहे हैं भगवान

साथ ही शेखर सुमन ने कहा कि मुझे लगता है कि राजू श्रीवास्तव में अभी भी लड़ने की इच्छा है और भगवान सभी की प्रार्थनाएं सुन रहे हैं. हर हर महादेव. इसके साथ ही शेखर सुमन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई हैं. बता दें कि इससे पहले हाल ही में शेखर सुमन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि राजू श्रीवास्तव लगभग क्रिटिकल कंडीशन से बाहर ही आ चुके हैं. जितना खराब तबीयत उनकी बीते हुए कल थी, आज उससे बेहतर है.

पत्नी शिखा ने राजू श्रीवास्तव को बताया फाइटर

इससे पहले, राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उनके पति एक फाइटर हैं और वह हम सभी के बीच वापस लौटेंगे. शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पति की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं. हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उन्हें एम्स की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. अभिनेता की उसी दिन एंजियोप्लास्टी हुई थी जिस दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वर्ष 2014 में बीजेपी में शामिल हुए श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर बृहस्पतिवार को ट्विटर पर कई पोस्ट में अटकलें लगाई जा रही थीं.

Also Read: KBC 14: अबू सलेम को पकड़वाने वाले ऑफिसर रुपिन पहुंचे केबीसी में, बतायी पूरी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version