Holi सेलिब्रेशन पर बोली राखी सावंत, कहा- मेरी जिंदगी के तो रंग चले गये…अब क्या, VIDEO

राखी सावंत को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने दुबई में नया घर लिया है, वहीं नई डांस आकादमी भी शुरू किया है. एक्ट्रेस ने होली को लेकर भी अपने प्लेन्स को लेकर चर्चा की.

By Ashish Lata | March 7, 2023 10:38 AM
an image

राखी सावंत को बीते दिनों दुबई से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिनेत्री ने दुबई में अपनी नृत्य अकादमी खोली है. हवाई अड्डे पर पैपराजी के साथ अपनी बातचीत में, राखी ने दुबई में एक नया घर और कार मिलने का खुलासा किया. एक्ट्रेस मीडिया से बात करते-करते उस जगह को देखकर भावुक भी हो गईं, जहां उन्होंने एक बार पति आदिल खान दुर्रानी पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई थी.

आदिल को यादकर इमोशनल हुई राखी सावंत

राखी सावंत एयरपोर्ट ब्लैक जिम वियर में नजर आईं. पैपराजी के सामने एक्ट्रेस ने अपनी दिवंगत मां और आदिल के बारे में बात की और इमोशनल हो गई. राखी का ये वीडियो फेमस फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में, उन्होंने दुबई में अपनी नृत्य अकादमी खोलने के बारे में बात की और कहा, ”वहा पर और एक घर लिया मैंने, गाड़ी लिया, मेरी कंपनी ने मुझे दिया. लेकिन वह बीच रास्ते में ही रुक गई और पिछले साल जुलाई में आदिल पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने वाली जगह की ओर इशारा करते हुए फूट-फूट कर रोने लगी. एक्ट्रेस ने कहा कि आदिल ने अपनी गर्लफ्रेंड को कहा कि ये सब ड्रामा था”.



होली पर क्या बोली राखी सावंत

एक अन्य वीडियो में, वह यह बात करते हुए भावुक हो गई कि कैसे वह पहले अपनी मां को दिखाने के लिए दुबई ले गई थी, लेकिन इस बार उनकी मां उनके साथ नहीं थी. जैसा कि कुछ फोटोग्राफरों ने उनसे होली पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश साझा करने के लिए कहा, राखी ने प्रशंसकों को उनके जीवन में ढेर सारी खुशियों और रंगों की कामना की, लेकिन साथ ही कहा, “मेरी जिंदगी का रंग तो खत्म हो चूका है.”

Also Read: आदिल खान ने कोर्ट में दी राखी सावंत को धमकी? कहा- मैं आऊंगा, फिर तुम्हारा क्या होगा…VIDEO
जेल में है आदिल खान

राखी के पति आदिल को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उनके धन का दुरुपयोग किया है. राखी ने उन पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. एक ईरानी छात्रा द्वारा उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद मैसूर में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version