नहीं रहे Anil Kapoor, टीवी एक्टर Ram Kapoor ने सोशल मीडिया पर कही ये बात, पिता के जाने पर ऐसे बयां किए अपने इमोशन

लोकप्रिय बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेता राम कपूर के पिता का सोमवार को निधन हो गया. राम कपूर के पिता का नाम अनिल कपूर था. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें 'बिली' के नाम से जानता था.

By Shaurya Punj | April 15, 2021 4:09 PM
an image

लोकप्रिय बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेता राम कपूर के पिता का सोमवार को निधन हो गया. राम कपूर के पिता का नाम अनिल कपूर था. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें ‘बिली’ के नाम से जानता था.

सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए राम कपूर

जहां राम कपूर ने भी अपने पिता के लिए किए गए इस पोस्ट को सम्मान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा ”मेरे पिता के लिए अमूल ने जो श्रद्धांजलि अर्पित की है उसके आगे मैं निशब्द हूं, ये सच है कि आप एक सच्चे लेजेंड थे पिताजी. मुझे आपकी बहुत याद आती है.”

अमूल ने दी विशेष श्रद्धांजलि

इसके साथ उन्होंने अमूल को पिता के निधन पर विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए धन्यवाद भी दियाl होर्डिंग पर लिखा था, ‘आप हमेशा हमारे परिवार के संग रहेंगे अनिल कपूर.’

विज्ञापन उद्योग के एक लोकप्रिय प्रशंसक पीयूष पांडे ने भी अनिल कपूर को एक साफ-सुथरे व्यक्ति के रूप में याद किया है. उन्होंने कहा, “अनिल हमेशा दूसरों की खुशी में खुश रहने वाले व्यक्ति थे. वह हमेशा रिश्तों को समझते थे, चाहे वे ग्राहक हों या दोस्त. यह उनका सबसे बड़ा गुण था. जिसके कारण ग्राहकों और उनकी टीम के सदस्यों के साथ परिवार की तरह अच्छे संबंध थे.”

कई शो में नजर आ चुके हैं राम कपूर

अनिल कपूर के बेटे राम कपूर टीवी के कई सुपरहिट शो का हिस्सा रह चुके हैं. जहां उन्हें सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में खूब प्रशंसा मिली थी. ये एक समय पर सबसे हिट सीरियल था. इस सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं राम कपूर

इसके अलावा राम कपूर ने कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर, हमशकल्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं राम कपूर

राम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है. उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद किए जाते है. वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते है.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version