Ramayan Movie: रणबीर कपूर की रामायण में कौन निभाएंगे विभीषण का किरदार? जानें पूरी डिटेल्स

Ramayan Movie: इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' अपनी कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में है. कई अभिनेताओं को उनके किरदार मिल जाने के बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि निर्देशक विभीषण के किरदार के लिए एक्टर की तलाश कर रहे है. इसी बीच अभिनेताओं को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही है.

By Shreya Sharma | April 16, 2025 8:36 PM
an image

Ramayan Movie: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. बॉलीवुड की यह फिल्म सबसे बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है, जिसमें हर एक कास्ट को बहुत सोच-समझ कर चुना जा रहा है. फिल्म में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर, सीता के किरदार में साई पल्लवी, रावण के किरदार में यश, भगवान इंद्र के किरदार में कुणाल कपूर और हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल को चुना गया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जयदीप अहलावत को विभीषण के किरदार के लिए चुना गया है.

जयदीप अहलावत को नहीं मिला फिल्म का ऑफर

जयदीप अहलावत अपने गंभीर भूमिका के लिए जाने जाते है. राजी और एन एक्शन हीरो जैसी फिल्म और पाताल लोक जैसे वेब सीरीज में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, विभीषण के रूप में इस पौराणिक महाकाव्य में जयदीप को देखने के लिए निर्देशक बहुत एक्साइटेड थे, हालांकि उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि उनका शेड्यूल अभी बहुत ज्यादा व्यस्त चल रहा है. यह जानने के बाद निर्देशक इस किरदार के लिए साउथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति से भी बात कर रहे थे, उन्होंने भी इसके लिए मना कर दिया. लेकिन जयदीप अहलावत के सूत्र ने इस बात से इनकार करते हुए बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें कोई भी ऑफर नहीं मिली है और यह खबर झूठी है.

कई कलाकार शूटिंग शुरू कर चुके हैं

आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सभी अपने-अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे है. लेकिन अभी भी कई कलाकार नहीं मिले है. कुछ दिनों पहले साई पल्लवी को सीता के किरदार में शूटिंग करते देखा गया है. रावण के किरदार में यश ने भी शूटिंग कर रहे है. हालांकि सनी देओल और कुणाल कपूर ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू नहीं की है. फैंस अब यह जानने के लिए उत्सुक है कि रावण के धर्मगुरु विभीषण के किरदार में कौन नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के इस गाने ने उड़ाया गर्दा, रानी संग लिया ‘आम के स्वाद’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version