रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अपनी शादी में कैटरीना कैफ-विक्की की राह पर चलेंगे, अपनाएंगे ये रूल्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है. हालांकि अभी तक कपल या उनके परिवार की तरफ से शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अब खबर है कि ये कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की राह पर चल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 1:02 PM
an image

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है. हालांकि अभी तक कपल या उनके परिवार की तरफ से शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन बी-टाउन के गलियारों में चर्चा जोरो पर है. दोनों के फैंस उनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब कई फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि आलिया और रणबीर भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की राह पर चल सकते है. विकैट ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी, उनकी ये शादी काफी अचानक हुई, जिसके बाद सभी का मानना है कि ये कपल बी कुछ ऐसा ही करेंगे.

बॉलीवुड लाइफ के एक सूत्र ने खुलासा किया, “आलिया और रणबीर हमेशा अपने प्यार और रिश्ते को लेकर मुखर रहे हैं. फिर वे अपनी शादी के बारे में बात क्यों नहीं करेंगे? ये कपल कुछ दिनों के भीतर अपनी शादी की घोषणा करेगा. रणबीर ने खुद बताया था कि उनका और आलिया का जल्द ही शादी करने का इरादा है. उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, क्योंकि वे अपनी तैयारी में बेहद व्यस्त हैं. रणबीर और आलिया दोनों ने अपनी सभी ऑफिशियल कमिटमेंट्स को पूरा किया है और अभी खुद शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

सूत्र ने आगे खुलासा किया, “रणबीर और आलिया भी अब कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं देंगे, वे मिस्टर एंड मिसेज कपूर के रूप में लोगों के सामने आएंगे. शादी की औपचारिक घोषणा के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा कि वे अपनी शादी से पहले दुनिया को इसके बारे में बताएंगे, रणबीर और आलिया अभी अपनी शादी की तैयारी के हर पल का आनंद ले रहे हैं. हालांकि कैटरीना और विक्की कौशल ने बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी.

कहा ये भी जा रहा है कि शादी से कुछ दिन पहले रणबीर एक बैचलर पार्टी भी होस्ट करेंगे. खबर है कि अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर और अन्य पार्टी का हिस्सा होंगे. शादी का जश्न 14 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा. शादी 17 अप्रैल को होगी. इंडिया टुडे से बात करते हुए रॉबिन भट्ट ने जानकारी दी है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आरके हाउस में 4 दिवसीय कार्यक्रम होगी. उन्होंने कंफर्म किया है कि उन्हें भट्ट परिवार द्वारा फंक्शन के लिए इन्वाइट किया गया है. बता दें कि रॉबिन भट्ट लेखक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के पिता हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version