बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 13 से 15 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हालांकि दोनों कपल की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है. लेकिन जोड़े के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों के शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लव बड्स15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वहीं 13 अप्रैल से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जायेंगे.
बैचलरेट पार्टियां की तैयारियां शुरू
IndiaToday.in को एक सूत्र ने बताया कि आलिया की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल पार्टी की तैयारियां कर रही है. ये पार्टी किसी प्राइवेट क्लब में होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, रणबीर अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी के साथ अपनी बैचलर पार्टी का आनंद लेने की योजना बना रहे हैं.
रणबीर कपूर ने बुक किा बैंक्वेट हॉल
वहीं दूसरी ओर एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणबीर ने शादी के फंक्शन के लिए मुंबई में एक बैंक्वेट हॉल बुक किया है. जहां प्री-वेडिंग फंक्शन और रणबीर की बैचलर पार्टी का सेलिब्रेशन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस हॉल में 40 से 50 लोग आराम से रह सकते है. रणबीर चाहते हैं कि एक टाइम में हॉल में 15 से ज्यादा लोग ना हों. इसके अलावा यहां साफ-सफाई की व्यवस्था बनी रहे.
पंजाबी परंपरा के अनुसार होगी शादी
सूत्रों की मानें तो रणबीर और आलिया की पारंपरिक पंजाबी शादी होगी, जिसके बाद मुंबई के एक गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करवाया जाएगा. “पंजाबी शादी की रस्मों में एक रस्म है, जिसको देखते हुए दोनों कपल मुंबई में जुहू और बांद्रा के बीच स्थित गुरुद्वारे को लंगर देंगे. जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हुई, तो उनके नाम पर एक गुरुद्वारे में एक समान लंगर चढ़ाया गया था.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर यहां मनाएंगे हनीमून
आलिया और रणबीर अपने हनीमून के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें कि, रणबीर और आलिया नए साल 2022 का जश्न मनाने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे. उस समय इस जोड़े ने अफ्रीका में सफारी का आनंद लिया था. अब खबरें है कि दोनों ने अपनी शादी के बाद फिर से इसी डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग बनाई है. सूत्र ने कहा, “रणबीर और आलिया ने दक्षिण अफ्रीका में अपने हनीमून का आनंद लेने का फैसला किया है. विदेश में नया साल मनाने के बाद, जोड़े ने फिर से अफ्रीका में सफारी की योजना बनाई है.”
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वेडिंग गेस्ट लिस्ट
खबर यह भी है कि रणबीर और आलिया ने अपनी टीम से एनडीए साइन करने को कहा है. इंडिया टुडे ने यह भी दावा किया कि स्टार-स्टडेड गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, मसाबा गुप्ता, वरुण धवन, रोहित धवन, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन शामिल हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में