Naagin 4: शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की एंट्री, इन्हें करेंगी रिप्लेस !

Naagin 4 में जैसमिन भसीन की जगह अब रश्मि देसाई ले रही हैं. कुछ ही महीनों में इस शो की लीड कलाकारा जैसमीन भसीन ने शो को अलविदा कह दिया है.

By Divya Keshri | March 7, 2020 2:10 PM
an image

मुंबई: एकता कपूर का सुपरनैचुरल सीरियल नागिन-4 (Naagin 4) में जैसमिन भसीन ( Jasmin Bhasin) की जगह अब रश्मि देसाई (Rashami Desai ) ले रही हैं. कुछ ही महीनों में इस शो की लीड कलाकारा जैसमीन भसीन ने शो को अलविदा कह दिया है. जैसमीन शो में नयनतारा का किरदार निभाती थीं. उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मीन भसीन के शो छोड़ने के बाद से ही मेकर्स ने नयनतारा के रोल के लिए नए कलाकार की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट रहीं टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई को नागिन 4 में नयनतारा के ल‍िए फाइनल कर लिया गया है.

पिंकविला के मुताबिक, रश्मि शो की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं और वो रविवार के एपिसोड में नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस बारे में ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है. वहीं, जैसमीन ने अपनी मर्जी से शो छोड़ा था. उन्‍होंने खुद यह कहा था कि शो में काफी ट्विस्ट था, जिस वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा. इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version