Rashmika Mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म कुबेरा की सफलता के बीच अब वह एक दमदार और बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली हैं. घने कोहरे में भाला थामे उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
By Shreya Sharma | June 26, 2025 12:14 PM
Rashmika Mandanna: साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में छाई रहने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर फैंस को चौंका दिया है. ‘इंडिया की स्वीटहार्ट’ कही जाने वाली रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म कुबेरा की सफलता के चलते चर्चा में हैं और अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की झलक दिखा दी है. गुरुवार यानी 26 जून की सुबह रश्मिका ने अपनी अगली फिल्म का पहला लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो एकदम अलग और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.
नए अवतार में दिखेंगी रश्मिका
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर नई फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे नजर आ रही है. रश्मिका का ये लुक अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल हटकर लग रहा है. इस पोस्टर पर लिखा है, “Rashmika Unleashed”, यानी एक ऐसा रूप जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. इसे शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, “आखिरकार आप सबको दिखा पा रही हूं कि हम किस पर इतने समय से मेहनत कर रहे थे. ये आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं!”
कल हटेगा फिल्म से पर्दा
रश्मिका, इस फिल्म का निर्माण Unformula Films नाम की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है और इससे जुड़े बाकी डिटेल्स का खुलासा शुक्रवार यानी 27 जून को किया जाएगा. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि रश्मिका अब किस अवतार में पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. इसी बीच उनकी पिछली फिल्म कुबेरा भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 5 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में रश्मिका के साथ धनुष, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे सितारे नजर आए हैं.