रश्मिका मंदाना ने ‘डांडिया क्वीन’ फाल्गुनी पाठक के साथ मनाई नवरात्रि, जमकर किया गरबा, देखें PHOTOS

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी क्यूटनेस से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब एक्ट्रेस की कुछ तसवीरों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में रश्मिका को डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के साथ नवरात्रि मनाते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | October 3, 2022 12:26 PM
feature

साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली है. अब एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटोज में एक्ट्रेस को फाल्गुनी पाठक के साथ स्पॉट किया गया. दरअसल एक्ट्रेस ने मुंबई में डांडिया क्वीन के साथ नवरात्रि सेलिब्रेट की. इसकी फोटोज रश्मिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी की है. तस्वीर में रश्मिका और फाल्गुनी के साथ फैंस का एक बड़ा क्राउड नजर आ रहा है. रश्मिका और फाल्गुनी मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रही हैं.

रश्मिका ने जहां एक फेस्टिव पिंक और ब्लू आउटफिट पहना था, वहीं फाल्गुनी पाठक ने फोटो में ब्लैक एंड गोल्डन लुक में पहना था. उन दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे को देखा और फैंस के साथ पोज दिया. दोनों स्टार्स में दुर्गा पूजा का उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है. फोटो के साथ, रश्मिका ने लिखा, “मुंबई में डांडिया (क्वीन इमोजी) और मेरे प्यारों के साथ अच्छी तरह से बिताई गई एक शाम… नवरात्रि की शुभकामनाएं.” अदाकारा ने फाल्गुनी को भी टैग किया और उनके कैप्शन में एक लाल दिल और एक फूल इमोजी जोड़ा. फाल्गुनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रश्मिका की तस्वीर को फिर से साझा किया.

हाल ही में फाल्गुनी पाठक नेहा कक्कड़ के साथ अपनी अनबन को लेकर चर्चा में रही हैं. नेहा ने हाल ही में एक गाना ”ओ सजना” रिलीज किया, जो फाल्गुनी के फेमस सॉन्ग ”मैंने पायल है छनकाई” का रीमेक है. नेहा को सोशल मीडिया पर गाने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं फाल्गुनी ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में नेहा के रीमेक के बारे में भी बात की है. फाल्गुनी ने कहा था कि वह अपने गीतों को अनुकूलित करने के साथ ठीक थी, लेकिन उन्हें अच्छी तरह से किया जाना चाहिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही अपनी पहली हिंदी फिल्म, अलविदा में दिखाई देंगी, जो 7 अक्टूबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम और सुनील भी हैं. ग्रोवर अहम भूमिका में हैं. फिल्म एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है और विकास बहल द्वारा निर्देशित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version