Rinku-Priya Engagement से वायरल हुआ जया बच्चन का ठहाके लगाते वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोकनी पड़ी हंसी

Rinku Singh और Priya Saroj की सगाई में जया बच्चन का हंसता-मुस्कराता अंदाज वायरल हो गया है. ऐसे में जानिए क्यों अचानक उन्हें मंच से हटना पड़ा और कैसे सोशल मीडिया पर मिली लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया.

By Sheetal Choubey | June 10, 2025 10:58 AM
an image

Rinku-Priya Engagement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी बयान या गुस्से वाला वीडियो नहीं, बल्कि उनका एक बदला-बदला अंदाज है. दरअसल, टीम इंडिया के उभरते क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई का आयोजन 8 जून को हुआ. इस समारोह में राजनीतिक से लेकर फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां मौजूद थीं. वहीं, जया बच्चन का स्टेज पर हंसता-मुस्कराता चेहरा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.

सोशल मीडिया पर इसी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन रिंकू और प्रिया के साथ दिल खोलकर हंसती नजर आ रही हैं. आमतौर पर गंभीर और कम बोलने वाली जया का यह रूप फैंस को खासा पसंद आया. लेकिन माहौल तब अचानक बदल गया, जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर पहुंचे. इसके बाद जया बच्चन ने खुद को पीछे कर लिया और बाकी नेताओं को आगे आने दिया. उन्होंने बिना कुछ कहे बड़ी सहजता से खुद को किनारे कर लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं. कोई जया बच्चन की सादगी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके कपड़ों और लुक को लेकर सवाल उठा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “जया जी तो बिल्कुल घरेलू अंदाज में सगाई में चली आईं.” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, “ऐसा लगा जैसे पड़ोस में किसी के घर गए हों.”

यह भी पढ़े: Tiger vs Pathaan: सलमान-शाहरुख की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ नहीं बनेगी? ये फिल्म बनी रास्ते का कांटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version