Jharkhand News: क्रिकेट के दीवाने रांची के ऋषि छाबड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के क्रिकेट रियलटी शो ‘रेस टू द फाइनल्स’ में टैलेंट दिखा रहे हैं. इनके साथ मुंबई के संचित देसाई भी शामिल हैं. यह शो डिजनी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है, जिसके पांच एपिसोड हैं. शो का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है. प्रत्येक सप्ताह नये एपिसोड का प्रसारण होगा. आइसीसी ने हाल ही में भारत के 500 क्रिकेट प्रेमियों को चिह्नित किया था, जिनमें 10 क्रिकेट प्रेमियों का चयन किया गया और उनसे वीडियो मंगवाये गये. इन 10 प्रतिभागियों में टॉप-2 को चिह्नित किया गया, जिसमें ऋषि छाबड़ा भी शामिल हैं. इसके बाद क्रिकेट रियलटी शो ‘ रेस टू द फाइनल्स ‘ में जगह दी गयी. ऋषि का चयन टीम येल्लो में हुआ, जहां पार्टनर सौमी के साथ टास्क पूरा कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें