रुपाली गांगुली, दिशा परमार, मौनी रॉय: इन टीवी स्टार्स के Instagram पोस्ट हुए वायरल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
इस सप्ताह रुपाली गांगुली, मौनी रॉय, दिशा परमार और शहीर शेख के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर लाइक्स बरसाया. इनके पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 8:18 PM
Shaheer Sheikh, Rupali Ganguly, Disha Parmar insatgram post: इस सप्ताह कई टीवी एक्टर्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. इस लिस्ट में टीवी एक्टर शहीर शेख, अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, दिशा परमार का नाम शामिल हैं. इन स्टार्स के पोस्ट अगर आपसे मिस हो गए है तो आप उन्हें यहां देख सकते है. इनके पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
Rupali Ganguly
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर साराभाई बनाम साराभाई की टीम के साथ कई तसवीरें शेयर की थी. इस तसवीर में साराभाई के कलाकार सारे दिख रहे है. सबने साथ में मिलकर काफी मस्ती की. उनके इस रियूनियन को देखकर फैंस फोटोज पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
दिशा परमार और राहुल वैद्य मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. वहां से कपल ने कई सारी तसवीरें फैंस के साथ शेयर की है, जिसपर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार बरसा रहे है. दिशा ने अपनी बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.
Shaheer Sheikh
शहीर शेख और रुचिका कपूर हाल ही में माता- पिता बने हैं. रुचिका ने एक बेटी को जन्म दिया था. अब एक्टर ने फैंस के साथ अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. एक्टर ने रुचिका के साथ एक प्यारी सी तसवीर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनाया रखा हैं.
Mouni Roy
मौनी रॉय ने स्टाइलिश शिमरी सिल्वर साड़ी में अपने इंस्टाग्राम पर कई तसवीरें शेयर की थी. इन तसवीरों में उनकी अदाएं देखकर फैंस दीवाने हो गए थे. इन फोटोज पर लाखों लाइक्स आए थे. फैंस ने तसवीरों पर हार्ट और फायर इमोजी बनाया था.