Home Badi Khabar Bachpan Ka Pyaar: बादशाह और सहदेव के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाका, एक ही दिन में मिल गए करोड़ों व्यूज

Bachpan Ka Pyaar: बादशाह और सहदेव के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाका, एक ही दिन में मिल गए करोड़ों व्यूज

0
Bachpan Ka Pyaar: बादशाह और सहदेव के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाका, एक ही दिन में मिल गए करोड़ों व्यूज

Bachpan Ka Pyaar: सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) की आवाज में गाया हुआ ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) गाना हर किसी के जुबान पर है. अब तक इस गाने के कई वर्जन बन चुके है. अब सिंगर बादशाह ने सहदेव के साथ मिलकर ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग लॉन्च किया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है. इसके बोल बादशाह ने ही लिखा हैं. गाने पर अबतक 14,933,110 व्यूज आ चुके है और इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे है. आप भी सुनिए ये जबरदस्त गाना.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version