Sahil Khan: ‘अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की’, 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड को दुल्हन बनाने पर ये क्या बोल गए साहिल खान?

Sahil Khan: एक्टर साहिल खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने 48 साल की उम्र में खुद से 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा से निकाह किया है. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर की है.

By Sheetal Choubey | February 19, 2025 5:18 PM
an image

Sahil Khan: 2000 के दशक की शुरुआत की हिट फिल्मों में शुमार ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ के लिए पॉपुलर एक्टर साहिल खान अक्सर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने अपने लाइफ में अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ा दिया है. साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ निकाह और क्रिश्चियन वेडिंग की है. इसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसी बीच उनके एक पोस्ट के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा, जो इस वक्त फैंस की लगातार प्रतिक्रिया बटोर रही है. आइए बताते हैं ये क्या है.

यहां देखें साहिल खान का वीडियो-

26 साल की उम्र का अंतर

साहिल खान और मिलेना एलेक्जेंड्रा ने बीते दिन निकाह भी पढ़ लिया है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की है. इस सेरेमनी में दोनों ट्रेडिशनल सफेद अरब पोषक में नजर आए हैं. इसके नीचे साहिल ने कैप्शन लिखा, ‘अल्लाह निकाह मुबारक करे, आमीन माशाअल्लाह.’ साहिल खान 48 साल के हैं. तो वहीं, मिलेना 22 साल की हैं. इस तरह दोनों के बीच 26 साल की उम्र का फर्क है.

‘बच्चे के साथ शादी की है…’

साहिल खान ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा में क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की, जिसमें वह एक ब्लैक सूट और मिलेना वाइट गाउन में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है.’ उनके कैप्शन पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘यह सच में बच्ची है.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, भाई आपकी मस्त लाइफ है.’

एज गैप पर क्या बोले साहिल-मिलेना

साहिल खान ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए अपने एज गैप पर कहा, ‘प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता है. मिलिना को देखते ही मैं उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गया था.’ जबकि मिलेना का मानना ​​है कि प्यार ‘जुड़ाव, समझ और जीवन में एक साथ बढ़ने.’ मालूम हो कि साहिल खान शादी है. इससे पहले उन्होंने ईरान एक्ट्रेस नेगर खान से निकाह किया था.

यह भी पढ़े: Viral Video: अरिजीत सिंह को लाइव कॉन्सर्ट के बीच आया पिता का वीडियो कॉल, फिर उन्होंने जो किया…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version