Akshay Kumar की इस फिल्‍म का डायलॉग दोहराते दिखे Ibrahim Ali Khan, क्‍या आपने देखा VIDEO?

Ibrahim Ali Khan viral video : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी अभिनेता बनने की राह पर हैं. अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को दर्शाता है कि उनमें एक्‍टर बनने की क्‍वालिटी भरी है.

By Budhmani Minj | April 28, 2020 4:12 PM
an image

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी अभिनेता बनने की राह पर हैं. अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को दर्शाता है कि उनमें एक्‍टर बनने की क्‍वालिटी भरी है. वीडियो में इब्राहिम न सिर्फ अक्षय कुमार की बल्कि परेश रावल की भी कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इब्राहिम निर्देशक प्रियदर्शन की सुपरहिट फिल्‍म ‘हेरा फेरी’ का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

इब्राहिम, राजू (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) और बाबू भैया (परेश रावल) दोनों के डायलॉग में एक्‍सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह ‘बाबू भैया की स्‍टाइल’ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इब्राहिम सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. उन्‍होंने भले ही बॉलीवुड में डेब्‍यू नहीं किया है लेकिन उनकी अभी से अच्‍छी-खासी फैन फ्लोविंग है.

बता दें कि इब्राहिम इनदिनों अपनी बड़ी बहन सारा अली खान और मां अभिनेता अमृता सिंह के साथ सेल्‍फ-आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं. सारा ने भी कई मौकों पर इब्राहिम के साथ मजेदार वीडियो साझा किए हैं.

सैफ ने बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका मानना है कि इब्राहिम फिल्मों में आने के इच्छुक थे. वह बहुत ही आकर्षक लड़का है. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मेरे सभी बच्चे अभिनय में दिलचस्पी लेंगे. हम अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं और परिवार के ज्‍यादातर सदस्‍य फिल्‍म उद्योग में हैं. वो जो भी करना चाहता है, हम उसका समर्थन करेंगे.

बता दें कि इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर हैं, जो बंगाली और हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके माता-पिता – सैफ और अमृता लोकप्रिय कलाकार हैं, जबकि उनकी चाची सोहा अली खान ने भी फिल्मों में काम किया है. उनकी बड़ी बहन सारा आज बॉलीवुड में सबसे होनहार सितारों में से हैं. ऐसे में फैंस इब्राहिम को भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.

इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने नॉक-नॉक जोक्स वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था. सारा अली खान कहती हैं- नॉक नॉक (knock knock). इस पर इब्राहिम कहते हैं- हू (Who). जवाब में सारा कहती हैं- टैंक (Tank). इब्राहिम कहते हैं- टैंक हू (Tank Who) तो हंसते हुए सारा कहती हैं- यॉर वेलकम. यानी इस जोक में सारा ने टैंक हू को थैंक्यू बना दिया और उसका जवाब वेलकम में दिया. इस वीडियो को खूब पसंद किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version