Taimur Ali Khan को बिगाड़ने में सैफ अली खान का है पूरा हाथ, बेगम करीना कपूर ने किया खुलासा

करीना कपूर खान ने सैफ अली खान और तैमूर अली खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका मानना है कि पापा सैफ बेटे तैमूर को बिगाड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 4:04 PM
an image

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि सैफ और अपने बीच में वह ‘थोड़ी सख्त’ हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों में अनुशासन पैदा होना जरुरी है.

कॉस्मोपॉलिटन इंडिया से बात करते हुए करीना ने कहा, ”मां होने के नाते मैं बहुत सख्त नहीं हूं… मुझे लगता है कि मैं काफी रिलैक्स और चिल हूं. लेकिन कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि थोड़ा अनुशासन पैदा करना होगा. क्योंकि सैफ तैमूर को इतना बिगाड़ देते हैं कि कभी-कभी मुझे गुस्सा आ जाता है. लॉकडाउन के दौरान, हमारा शेड्यूल खराब हो गया था. इसलिए सैफ रात 10 बजे तैमूर के साथ एक फिल्म देखना चाहते है और मुझे अंदर जाना होगा और ना कहना होगा, क्योंकि यह उनके सोने का समय है.

करीना ने आगे कहा कि अब दो बच्चों के साथ, यह निश्चित रूप से थोड़ा अधिक कठिन हो गया है, लेकिन मुझे उनके खाने और सोने जैसी चीजों के बारे में विशेष ध्यान रखना होगा. सैफ के इतने तनावमुक्त होने के कारण, मुझे थोड़ा सख्त होना होगा. क्योंकि मुझे लगता है कि बच्चों को अनुशासन की भावना के साथ बड़े होने की जरूरत है.

हाल ही में, करीना ने कोविड -19 पॉजिटिव हुई है. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तैमूर और जहांगीर से दूर होने का एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “कोविड आई हेट यू… मुझे अपने बच्चों की याद आती है, लेकिन… जल्द ही… यह करूंगी.”

करीना ने सोमवार को तैमूर के जन्मदिन पर एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें तैमूर चलते हुए दिखाई दे रहे थे. करीना ने इसके साथ लिखा, “आपका पहला कदम, आपका पहला पतन … मैंने इसे बहुत गर्व के साथ रिकॉर्ड किया है. यह तुम्हारा पहला या आखिरी पतन नहीं है, मेरे बेटे, लेकिन मुझे एक बात निश्चित रूप से पता है … आप हमेशा खुद को उठाएंगे, बड़े कदम उठाएंगे, और सिर ऊंचा करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version