Saira Banu Instagram: सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, दिलीप कुमार के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की आज दूसरी पुण्यतिथी है. इस मौके पर आज सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. उन्होंने दिवगंत एक्टर संग फोटोज भी शेयर की, जिसके साथ इमोशनल पोस्ट लिखा.

By Ashish Lata | July 7, 2023 2:03 PM
an image

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो की एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं. उनकी फिल्में सदाबहार है. अब अभिनेत्री ने दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथी पर अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है.

सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति, प्रतिष्ठित और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता, दिलीप कुमार को याद करते हुए पहला इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा.

सदाबहार सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर दिलीप साहब के पसंदीदा उर्दू दोहे में से एक लिखा, “सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां, तमाम करूं.”

वह आगे कहती हैं, “मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के उन सभी देखभाल करने वाले शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं, जिन्होंने आज तक अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत कर दिया है. मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए.”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, आज तक, मुझे लगता है कि वह मेरे साथ है और चाहे कुछ भी हो, हम जीवन की राह पर साथ-साथ चलेंगे, हाथ में हाथ डालकर, विचारों में एक और समय के अंत तक एक रहेंगे.

बता दें कि दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो हिंदी सिनेमा के चर्चित कपल थे. उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी हिट थी. जब सायरा 22 और दिलीप कुमार 44 साल के थे, तब दोनों ने शादी की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version