Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड
Salaar Re-Release Box Office Collection: प्रभास की सालार: पार्ट 1- सीजफायर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है. मूवी ने पहले दिन ही 1.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने तुम्बाड को पीछे छोड़ दिया है.
By Ashish Lata | March 21, 2025 1:04 PM
Salaar Re-Release Box Office Collection: प्रभास की सालार: पार्ट 1- सीजफायर जब दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, तब यह एक बड़ी हिट थी. इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. बाद में इसने ओटीटी पर दस्तक दी और सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है और इसी वजह से निर्माताओं ने 21 मार्च को फिर से इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया. एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से अच्छा रिसपांस मिल रहा है.
सालार ने तोड़ा तुम्बाड का री-रिलीज रिकॉर्ड
प्रभास की सालार ने सोहम शाह की तुम्बाड के री-रिलीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ट्रैक बीओ के अनुसार, फिल्म ने दक्षिणी राज्यों में 1.72 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं, जबकि तुम्बाड ने 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने के बावजूद, सालार दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब रही है. मूवी ने 33.55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है और इसके री-रिलीज के दिन लगभग 1,35,228 टिकट बेचे.
सनम तेरी कसम के री-रिलीज रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है सालार
हालांकि, सालार अभी भी सनम तेरी कसम से पीछे है, जो भारत में सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली री-रिलीज बनी हुई है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज था. इसने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. प्रशांत नील की ओर से निर्देशित फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलार आने वाले दिनों में गति पकड़ पाती है और सनम तेरी कसम के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ पाती है.