ताउते तूफान के कारण मुंबई और उसके आस पास बनाए गए फिल्म सेट को काफी नुकसान हुआ है. बता दें पहले से ही कोविड के कारण फिल्म की रिलीज और शूटिंग को मार झेलनी पड़ रही है और अब ताउते तूफान भी शूटिंग और सेट को प्रभावित कर रहा है.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी में एक विशाल सेट बनवाया था जो कि प्रभावित हुआ है. इसके अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का सेट भी इस तूफान में उड़ गया है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी.
ताउते में उड़ा Tiger 3 का सेट
सूत्रों से यह भी पता चला है कि सलमान खान की टाइगर 3 के लिए दुबई मार्केट जैसा एक सेट, जिसकी शूटिंग वह दूसरे लॉकडाउन से पहले गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में कर रहे थे चक्रवाती तूफान ताउते में उड़ गया है. इसमें किसी की जान नहीं गई है मगर सेट को काफी नुकसान पहुंचा है साथ ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म महाराजा के सेट को मामूली नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिस सेट पर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शूट होता है उस पर दीवार गिर पड़ी है.
संपत्ति को हुआ नुकसान
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस मामले में कहा कि, फिल्म सिटी, जो कि काफी हद तक एक ग्रीन बेल्ट है. उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शुक्र है कि शहर में शूटिंग रोक दी गई थी. इसलिए केवल संपत्ति को नुकसान हुआ है और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है.
Posted By: Shaurya Punj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में