VIDEO: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने जबसे बॉलीवुड डेब्यू किया है, तब से किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. अब हाल ही में वह फिर से चर्चा का विषय बन गई है, लेकिन इस बार यह बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की वजह से हुआ. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ एक रेस्टोरेंट से निकलकर गाड़ी में घुसने ही जा रहे होते हैं कि पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. हालांकि, उस वक्त बारिश हो रही थी, ऐसे में इस तरह से उन्हें देखकर एक्टर ने उन्हें घर जाने के लिए कहते हैं. तब फोटोग्राफर कहते हैं कि वह एक नई लड़की का इंतजार कर रहे हैं. इस पर संजय दत्त पूछते हैं कौन? तो उन्होंने बताया कि राशा. संजय दत्त नाम सुनने के बाद फिर से पूछते हैं कौन?
संबंधित खबर
और खबरें