सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छूने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सपना को इसके पहले पृथ्वी शॉ से कथित रूप से मारपीट करने और मुंबई में उनकी कार पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी
अधिकारी ने बताया कि गिल ने हवाई अड्डा पुलिस थाने में पृथ्वी शॉ के खिलाफ 20 फरवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसी दिन गिल को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी. उन्होंने बताया कि कि गिल को पुलिस की ओर से 24 फरवरी को जवाब मिला और उनका बयान अगले दिन दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक कोई मामला नहीं दर्ज कराया गया है.
15 फरवरी को जब पार्टी कर रही थी
सपना के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि पुलिस को दी गई दो पेज की शिकायत में सपना गिल ने आरोप लगाया है कि वह एक होटल में 15 फरवरी को जब पार्टी कर रही थीं, तभी क्रिकेटर और उनके दोस्तों के समूह ने ‘‘उन्हें जोर से थप्पड़ मारा और उनके निजी अंगों को छुआ.’’ खान ने बताया कि गिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि शॉ और उनके दोस्त उस समय शराब के नशे में थे.
सपना गिल पर दबाव डाला जा रहा है
खान ने कहा, ‘‘अब हवाई अड्डा पुलिस के अधिकारियों ने मेरे मुवक्किल का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.’’वकील ने आगे कहा, ‘‘उन (सपना गिल) पर कई माध्यम से दबाव डाला जा रहा है कि वह पृथ्वी के खिलाफ नहीं जाएं। यदि ऐसा ही रहा और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई, तो हम पुलिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 166ए (लोक सेवक द्वारा कानून के तहत निर्देश की अवहेलना) के तहत आगे बढ़ने के लिए विवश हो जाएंगे.’’
पुलिस ने दी थी ये जानकारी
पुलिस के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक आलीशान होटल की यह घटना 15 फरवरी की है. पुलिस ने कहा था कि शॉ अपने एक दोस्त के साथ उस दिन होटल गये थे, जहां क्रिकेटर के सेल्फी देने से इनकार करने के बाद गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर का उनसे झगड़ा हो गया था.
Also Read: इन्फ्लुएंसर सपना गिल को मिली जमानत, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट मामले में गयी थी जेल
कौन हैं सपना गिल
सपना एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. सपना के इंस्टाग्राम पर 2,19,000 फॉलोअर्स हैं और वो चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. वह एंटरटेनमेंट और डांस वीडियो से लेकर फैशन फोटो तक का कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं.
पीटीआई भाषा से इनपुट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में